scorecardresearch
 

'जितना मैंने 50 सालों में नहीं कमाया आलिया उतना 2 साल में कमा चुकी है' बोले पिता महेश भट्ट

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने बेटी आलिया भट्ट की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट ने जो दो साल में कमाई की है, वह उन्हें कमाने में 50 साल लग गए. इसके साथ ही महेश भट्ट ने आलिया की उपलब्धियों के बारे में भी बात की.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, महेश भट्ट
आलिया भट्ट, महेश भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महेश भट्ट ने की आलिया की तारीफ
  • बोले- जो 50 साल में कमाया, वह बेटी ने दो साल में कमा लिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. आज यह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने बेटी आलिया भट्ट की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट ने जो दो साल में कमाई की है, वह उन्हें कमाने में 50 साल लग गए. इसके साथ ही महेश भट्ट ने आलिया की उपलब्धियों के बारे में भी बात की. 

Advertisement

महेश भट्ट ने कही यह बात
आलिया भट्ट के काम करने के तरीके के बारे में महेश भट्ट ने ऐल मैगजीन संग इंटरव्यू के दौरान कहा, "वह अपने माता-पिता की तरह नहीं है. उनके अंदर एक आग है. मैं एक फिल्ममेकर था, इंडस्ट्री के एज पर रहकर हमने काम किया. हमारा घर फिल्मी दुनिया के सितारों की पार्टी का अड्डा नहीं होता था. मैंने फिल्में बनाईं सर्वाइव करने के लिए, ये चीजें आलिया के अंदर भी आई हैं. जीवन में रहने के लिए आपको काम करना पड़ता है. आलिया फोकस के साथ काम करती हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm)

महेश भट्ट ने आगे कहा कि दुनिया में लोग आपको जज करेंगे. एक परफॉर्मर बनने के लिए आपके अंदर बहुत विश्वास होना जरूरी होता है. मेरे अंदर उन लोगों के लिए बहुत इज्जत है जो फिल्में बनाते हैं. रास्ते में आने वाली हर तरह की चीज को लेना जानते हैं. उठना और फिर से चलना जानते हैं. यह उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बात है जो यंग एक्टर्स हैं. सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. आलिया छोटी बच्ची थी जब वह अपने पिता के पैरों पर क्रीम लगा रही थी, वह भी 500 रुपये में. आज उसने दो सालों में उतनी कमाई की है जो मैं 50 साल में कर पाया हूं. 

Advertisement

आलिया की मां ने शेयर की एक्ट्रेस के साथ थ्रोबैक फोटो, कहा- याद भी नहीं कितनी पुरानी बात है

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रणबीर संग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्म 'गंगुबाई कठियावाड़ी' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में वह लीड रोल निभाती दिखाई देंगी. 

 

Advertisement
Advertisement