scorecardresearch
 

जब 16 साल की होगी राहा, मां आल‍िया नहीं मौसी पूजा भट्ट की ये फ‍िल्म दिखाएंगे महेश भट्ट

फिल्म मेकर महेश भट्ट ने आजतक से बातचीत में बताया कि आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर ने उनका जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल दिया है. वो नाना बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ये तक डिसाइड कर लिया है कि वो राहा के 16 साल की होने पर उसे कौन सी फिल्म सबसे पहले दिखाएंगे.

Advertisement
X
महेश भट्ट, आलिया भट्ट, राहा कपूर
महेश भट्ट, आलिया भट्ट, राहा कपूर

फिल्म मेकर महेश भट्ट नाना बनकर बेहद खुश हैं. वो बताते हैं कि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के आ जाने से उनकी लाइफ अब पहले जैसी नहीं रही. इसमें आए बदलाव से वो हर दिन अमेज होते हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कौन सी फिल्म है जो वो पहली बार अपनी नातिन राहा को दिखाना चाहेंगे. हालांकि इसके लिए वो राहा के 16 साल की होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने जो फिल्म चूज की है वो आलिया की नहीं है.  

Advertisement

राहा को पूजा की फिल्म दिखाएंगे नाना महेश

सवाल सुनकर महेश के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई, उन्होंने कहा- अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं राहा को जो फिल्म दिखाना चाहता हूं, जब वो बड़ी होगी, 16 साल की हो जाएगी, तो वो है 'दिल है कि मानता नहीं. ये सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें पूजा दुनिया से एकदम जुदा लग रही थीं. आमिर वाकई में अच्छे थे. ये एक ऐसी फिल्म है जो आज भी लोगों के दिल से कनेक्ट करती है. मुझे लगता है कि ऐसी ही फिल्म मेरे लिए सबसे सही होगी जिसे मैं राहा के लिए सबसे पहले चुनूंगा.

1991 में आई इस फिल्म में महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ आमिर खान लीड रोल में थे. फिल्म के साथ साथ इसके गाने आज भी सिने प्रेमियों को पसंद आते हैं. हमारे याद दिलाने पर कि उनके खाते में हम हैं राही प्यार के जैसी आइकॉनिक फिल्म भी आती है, तो उन्होंने कहा- अरे हां, वो भी है. लेकिन ये एक बहुत ही अलग तरह की प्रेम कहानी है.

Advertisement

राहा ने बदला लाइफ को देखने का नजरिया

महेश भट्ट ने साथ ही आलिया की बेटी राहा के आने के बाद से बदलाव के बारे में बात की. महेश ने बताया कि राहा के आने के बाद से उनका दुनिया को देखने का नजरिया ही बदल गया है.

महेश ने भावुक होते हुए कहा- मैं इंसानी नजरिए को एक अलग नजर से देखता हूं. खास तौर पर नाना बनने के बाद. ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी भी अपने बच्चे के अमेजिंग अचीवमेंट्स से उबर नहीं पाया हूं. और अब तो यहां मदरहुड का एक और नया आयाम जुड़ गया है. आलिया ना केवल एक शानदार एक्ट्रेस है, बल्कि एक बेहतरीन मां भी है. ये एक बहुत बड़ा चेंज रहा है, और राहा आसमान से आए गिफ्ट की तरह है, जो कहीं से भी आई और हम सभी को हैरान कर गई.

महेश आगे बोले- अगर मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो मेरी नजर अब नातिन की ओर चली गई है. आप अपनी बेटी से ज्यादा उस पर प्यार जताना शुरू कर देते हैं. मुझे लगता है कि बच्चों में ऐसी शक्ति होती है, जो आपको पूरी तरह से अपनी ओर खींच लेती है.

वर्कफ्रंट पर, महेश की जल्द ही ब्लडी ईश्क रिलीज होने वाली है. इसे महेश भट्ट ने लिखा है और विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अविका गोर, वरधान पुरी और जेनिफर पिक्किनाटो लीड रोल में हैं. फिल्म 26 जुलाई से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement