फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. जब से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है, उसी के बाद से महेश भट्ट सभी के निशाने पर हैं. पहले तो सिर्फ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, अब तो ऐसी चीजें सामने आईं हैं जिन्होंने डायरेक्टर की मुसीबत बढ़ा दी है.
महेश भट्ट का जिया संग वीडियो वायरल
रिया संग व्हाट्सएप चैट वायरल होने के बाद अब महेश भट्ट का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में महेश भट्ट एक्ट्रेस जिया खान संग नजर आ रहे हैं. वीडियो में महेश भट्ट, जिया संग क्या बात कर रहे हैं, ये तो समझ नहीं आ रहा है, लेकिन वीडियो में उनका जो अंदाज दिख रहा है वो देख कई लोग उन पर निशाना साध रहे हैं. वीडियो में बीच-बीच में जिया हंसते हुए दिखाई दे रही हैं और महेश भी उनके कान में कुछ कह रहे हैं.
मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद से जिया खान सुसाइड केस भी सुर्खियों में आ गया है. एक्ट्रेस की मां लगातार मांग कर रही हैं कि इस केस की भी फिर जांच की जाए. वे लगातार सूरज पंचोली पर भी निशाना साध रही हैं. उनके मुताबिक सूरज ने जांच में ना सहयोग किया और ना ही कभी सच बताया. वहीं सूरज भी जिया की मां पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. अब इस केस की फिर जांच होती है या नहीं, ये तो समय बताएगा.
रिया-महेश की वायरल चैट
वहीं महेश भट्ट की बात करें तो इस समय उनकी रिया संग एक चैट वायरल है. उस चैट को देख ये समझा जा सकता है कि सुशांत संग रिया ने रिलेशन तब तोड़ा था जब उन्हें महेश भट्ट ने सलाह दी थी. डायरेक्टर की सलाह पर ही रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था.