scorecardresearch
 

शाहरुख खान के लिए बोले महेश मांजरेकर- अपने टैलेंट के साथ इंसाफ नहीं कर रहे

हाल ही में उन्होंने फिल्म और स्टार कास्ट को लेकर खुलकर बात की. इसके अलावा महेश मांजरेकर को लगता है कि शाहरुख खान कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं और उन्होंने अपने टैलेंट के साथ इंसाफ नहीं किया है.

Advertisement
X
महेश मांजरेकर
महेश मांजरेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान पर ली महेश ने चुटकी
  • बोले- कुछ नया नहीं कर रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' रिलीज होने के लिए तैयार है. फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. महेश मांजरेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म और स्टार कास्ट को लेकर खुलकर बात की. इसके अलावा महेश मांजरेकर को लगता है कि शाहरुख खान कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं और उन्होंने अपने टैलेंट के साथ इंसाफ नहीं किया है. इन्हें अपने बॉक्स से बाहर आने की जरूरत है. महेश मांजरेकर ने कहा कि शाहरुख खान में आत्मविश्वास है और उन्हें पता है कि उनमें पोटेंशियल भी है. 

Advertisement

महेश मांजरेकर ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में महेश मांजरेकर ने कहा, "एक एक्टर हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के साथ इंसाफ नहीं किया है, वह हैं शाहरुख खान. परेशानी यह है कि वह अपने शेल से बाहर ही नहीं आना चाहते हैं. वह केवल इस भरोसे में रहना चाहते हैं कि मेरी यह पिक्चर चली, मैं लवरब्वॉय हूं. उन्हें अपने इस शेल से बाहर आना होगा."

महेश ने आगे कहा कि शाहरुख खान आजकल वह रोल कर रहे हैं जो रणवीर सिंह और रणबीर कपूर कर रहे हैं. तो ऐसे में लोग क्यों शाहरुख खान को देखेंगे? लोग शाहरुख खान को उन रोल्स में देखना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि यह रोल शाहरुख के लिए ही बना था. मुझे खुद लगता है कि शाहरुख खान को अपने बनाए बॉक्स से बाहर आना चाहिए, तभी वह कुछ अच्छा कर पाएंगे. वह एक शानदार एक्टर हैं.

Advertisement

'अकेले हैं Salman Khan', महेश मांजरेकर बोले- देखना चाहता हूं उनका बेटा

इसके अलावा महेश मांजरेकर ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के बारे में कहा कि रणवीर सिंह के अंदर संजय दत्त जैसा चार्म है. वहीं, रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं. सलमान खान की बात करूं तो वह अपने काम में माहिर हैं. इसके अलावा आयुष शर्मा का भी फ्यूचर काफी ब्राइट है. महेश मांजरेकर की आने वाली फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' जी5 और थिएटर्स में 26 नवंबर को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement