scorecardresearch
 

बॉलीवुड में महिलाओं के ट्रीटमेंट पर बोलीं महिका शर्मा- आज के दौर में भी रिस्पेक्ट ना मिलना दुखद

अब जब राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया है तो ऐसे में कुछ एक्ट्रेस और सामने आई हैं जिन्होंने कुंद्रा पर आरोप लगा दिए हैं. इसपर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होता है और समाज फिल्मों में काम कर रही एक्ट्रेस को किस तरह से देखता है.

Advertisement
X
महिका शर्मा
महिका शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर बोलीं महिका
  • कहा आज के दौर में भी नहीं मिलती इज्जत
  • शिल्पा शेट्टी को लेकर दुखी एक्ट्रेस

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं की सेफ्टी का मुद्दा बढ़ता नजर आ रहा है. तनुश्री दत्ता ने जब बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत की उसके बाद से लगाताक मीटू के तहत कई सारी एक्ट्रेस अपने साथ हुई बदसलूकी का खुलासा कर चुकी हैं. अब जब राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया है तो ऐसे में कुछ एक्ट्रेस और सामने आई हैं जिन्होंने कुंद्रा पर आरोप लगा दिए हैं. इसपर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होता है और समाज फिल्मों में काम कर रही एक्ट्रेस को किस तरह से देखता है.

बॉलीवुड में सेफ नहीं लड़कियां

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया कि- मनोरंजन जगत में एक्ट्रेस को हमेशा से सेक्शुअल ऑब्जेक्ट समझा गया है. खासकर तब जब आप नेपोटिज्म का हिस्सा नहीं होते हैं. कई सारी ऐसी लड़कियां हैं जो कास्टिंग डायरेक्ट और प्रोड्यूसर्स के निशाने पर रही हैं. इसलिए हमारा समाज आज भी एक्टिंग को एक अच्छे प्रोफेशन के तौर पर नहीं देखता है. लोगों को ऐसा लगता है कि हमलोग उच्च दर्जे की वैश्याएं होती हैं. बदलते वक्त के साथ इंसान की मानसिकता नहीं बदली है और महिलाओं को उनकी रिस्पेक्ट नहीं मिल रही है. ये दुखद है.

 

शिल्पा को लेकर दुखी महिका

महिका ने राज कुंद्रा मामले में भी रिएक्ट किया और उन्होंने कहा कि- कई सारे जाने-माने लोगों ने मुझसे ये कहा है कि अगर आप किसी को कुछ देते हैं तो आपको भी उसके बदले में कुछ मिलता है. वरना आपको जीवन में हमेशा स्ट्रगल करना पड़ता है. मुझे इस तरह के कई सारे हॉर्श स्टेटमेंट फेस करने पड़े हैं. एक तरफ जहां हमलोग शिल्पा शेट्टी को एक प्रेरणा की तरह देखते हैं तो उसी दौरान उनके हसबेंड के बारे में ऐसी बातें सुनना दिल तोड़ देता है. 

Advertisement

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने किया पति का बचाव, 'पोर्न नहीं एरॉटिक फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा'

एडल्ट स्टार संग आएंगी नजर

महिका की बात करें तो वे अभी युवा एक्ट्रेस हैं और कुछ फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत Mon Jaai नामक असामी फिल्म से की थी. इसके अलावा वे एफआईआर, चलो दिल्ली, रामायण, तू मेरे अगल बगल है, पुलिस फैक्ट्री, रामायण और मर्दानी जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे बॉलीवुड मूवी द मॉडर्न कल्चर में एडल्ट स्टार Danny D संग नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement