scorecardresearch
 

कौन हैं Mahima Chaudhry की बेटी अरियाना? खूबसूरती में पॉपुलर एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर

महिला चौधरी ब्रेस्ट से लड़ रही हैं, इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है. एक्ट्रेस के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानने के बाद लोग इंटरनेट पर उनकी बेटी के बारे में सर्च करने लगे हैं.

Advertisement
X
महिमा चौधरी, अरियाना चौधरी
महिमा चौधरी, अरियाना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं महिमा
  • इंटरनेट पर वायरल रहती है बेटी

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है, फिर चाहें वो आम महिला हो या कोई सेलिब्रिटी. कुछ महिलाएं इस बीमारी से जंग जीत कर नई लाइफ जीती हैं, तो वहीं कई ऐसी भी होती हैं जो जिंदगी की जंग हार जाती हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि 90s की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं. 

Advertisement

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर 
महिला चौधरी ब्रेस्ट से लड़ रही हैं. इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है, जिसमें उन्होंने महिमा को हीरो बताया है. एक्ट्रेस के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानने के बाद लोग इंटरनेट पर उनकी बेटी के बारे में सर्च करने लगे हैं. आइये जानते हैं कि कौन हैं अरियाना चौधरी (Aryana Chaudhry) जो हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

महिमा चौधरी
अरियाना चौधरी, महिमा चौधरी

महिमा चौधरी की लाडली अरियाना चौधरी महज 15 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती और स्टाइल के मामले में वो कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. कम उम्र में  अरियाना ने अपनी क्यूटनेस से हर किसी का मन जीत लिया है. अपनी मम्मी की तरह अरियाना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अरियाना का सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर आपको अरियाना और महिमा की साथ में कई फोटोज दिख जायेंगी. 

Advertisement
अरियाना चौधरी, महिमा चौधरी
महिमा चौधरी, अरियाना चौधरी

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी

अरियाना को कई दफा महिमा के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. तभी से सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी की प्यारी सी बेटी की चर्चा होने लगी. वैसे बहुत कम लोगों को पता है कि अरियाना के लिये महिमा चौधरी कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ चुकी हैं. महिमा ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. पर ये शादी कुछ साल ही चली और 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. 

अरियाना चौधरी

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6: 300 करोड़ में बनीं अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज का निकला दम, सबसे बुरी छठे दिन की कमाई

महिमा चौधरी पति से अलग हो चुकी थीं, लेकिन उन्हें बेटी से दूर रहना बर्दाशत नहीं था. बस इसीलिये वो बेटी की कस्टडी लेने के लिये कोर्ट पहुंच गईं और अंत में वैसा ही हुआ जैसा वो चाहती थीं. एक वक्त था जब लोग महिमा चौधरी की मासूमियत पर फिदा रहते और अब वक्त है, जब लोग अरियाना की क्यूटनेस के कायल हैं. इसी के साथ हम जल्द से जल्द महिमा चौधरी के ठीक होने की उम्मीद करते हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि अब वो पहले से बेहतर हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा.  

Advertisement
Advertisement