scorecardresearch
 

मंदिरा बेदी के पति की मौत पर महिमा चौधरी का रिएक्शन देख नाराज हुए फैंस, हुईं ट्रोल

महिमा चौधरी अपने एक वीडियो की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. इस वीडियो में महिमा अपने दिवंगत दोस्त राज कौशल के बारे में बात करतीं नजर आ रही हैं. वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस को महिमा का यह अंदाज पसंद नहीं आया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिमा चौधरी हुईं ट्रोल
  • यूजर्स ने कहा, थोड़ी तो शर्म कर लो

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राज कौशल की अचानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि भी दी. राज की दोस्त महिमा चौधरी ने भी इंस्टाग्राम पर राज की तस्वीर शेयर कर राज के यूं चले जाने का दुख बयां किया. महिमा राज को अपना करीबी दोस्त भी मानती हैं. 

Advertisement

 महिमा अपने बच्चों साथ मुंबई की सड़कों में घूमते नजर आईं. पैपाराजी उन्हें देख, उनकी और बच्चों की तस्वीरें लेने लगे. महिमा कैमरे के सामने हंसते हुए पोज देतीं नजर आ रही हैं. इस दौरान जब महिमा से राज को लेकर फोटोग्राफर्स सवाल पूछते हैं, उन्होंने राज के बचपन की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वे काफी समय से राज को जानती हैं. साथ ही महिमा ने कहा कि वे मंदिरा और बच्चों के बारे में सोचकर दुखी हैं. इस वीडियो के कुछ ही समय बाद महिमा ट्रोल होने लगीं. 

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कर ली गुपचुप शादी? 'मिर्जापुर' एक्टर ने दिया हिंट

Advertisement
Advertisement