scorecardresearch
 

Mahira Khan से नाराज Pakistan फैंस, ट्रोल्स ने पूछा- 'मम्मी आप क्या कह रही हैं'

एक्ट्रेस बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं. मगर हाल ही में उन्हें अपने वर्क प्रोजेक्ट्स की च्वाइस को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में एक पाकिस्तानी वुमन राइट एक्टिविस्ट ने माहिरा का विरोध किया है.

Advertisement
X
माहिरा खान
माहिरा खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं माहिरा खान
  • रोल्स पर इस वुमन एक्टिविस्ट ने जताई आपत्ति

माहिरा खान की सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं. मगर हाल ही में उन्हें अपने वर्क प्रोजेक्ट्स की च्वाइस को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में एक पाकिस्तानी वुमन राइट एक्टिविस्ट ने माहिरा का विरोध किया है.

Advertisement

माहिरा के रोल्स से इस खफा वुमन एक्टिविस्ट

पाकिस्तानी वुमन राइट एक्टिविस्ट और एंटरप्रिन्योर कनवाल अहमद दरअसल माहिरा खान के काम से संतुष्ट नहीं हैं. उनका ऐसा मानना है कि माहिरा खान के अधिकतर प्रोजेक्ट एक इमोशनली टॉर्चर्ड महिला के होते हैं. कानवाल के मुताबिक समाज में प्रताड़ित की जाने वाली महिलाओं के रोल्स माहिरा खान हमेशा से करती आई हैं. माहिरा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और उनके ऐसा करने से महिलाओं की छवि समाज में और दबी हुई लग रही है.

 

कानवाल अहमद ने टीवी सीरियल से माहिरा खान की एक वीडियो क्लिप शेयर की है और ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'मम्मी आप क्या कह रही हैं' से 'असद आप क्या कह रही हैं' का सफर. 10 साल से सिर्फ माहिरा इसी बात का प्रमोशन कर रही हैं कि आखिर इमोशनली एब्यूजिव मैरिजेस में कैसे एक महिला को सब्र के साथ रहना चाहिए. और वे ऐसा टॉप ड्रामा चैनल पर कर रही हैं जिसकी रेटिंग्स हाईएस्ट रहती है.' माहिरा पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस हैं और कई लोगों की आइकन हैं. हम चाहते हैं कि वे कुछ और बेहतर करें जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए. 'मम्मी आप क्या कह रही हैं' हैं माहिरा के टॉप शो का डायलॉग है. इस पर पाकिस्तान में कई मीम्स पहले भी बने हैं. 

Advertisement

जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट

इन मशहूर सीरियल्स का रही हैं हिस्सा

माहिरा खान की बात करें तो वे 36 साल की हैं और करीब 10 सालों से अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं. वे बोल, बिन रोए, सात दिन मोहब्बत इन, रईस और सुपरस्टार जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी हैं. इसके अलावा वे नीयत, हमसफर,  Shehr-e-Zaat, सदके तुम्हारे और हम कहां के सच्चे थे जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement