scorecardresearch
 

लड़ाई के बाद Neha Kakkar-Falguni Pathak का हुआ पैचअप! India Idol के नए प्रोमो का क्या है सच?

फाल्गुगी पाठक एक ओर जहां 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन गाने पर नेहा कक्कड़ से नाराजगी जाहिर कर रही हैं. उन्हें खरी-खोटी सुना रही है. वहीं इसी बीच अब उनका और नेहा कक्कड़ का एक साथ एक ही मंच पर एन्जॉय करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों को साथ देखकर यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए हैं.

Advertisement
X
फाल्गुनी पाठक, नेहा कक्कड़
फाल्गुनी पाठक, नेहा कक्कड़

फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि इंडियन आइडल 13 के मंच से सामने आए नए वीडियो को देखकर कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है. लड़ाई के बीच नेहा और फाल्गुनी को एक साथ देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए हैं और पूछ रहे हैं आखिर चल क्या रहा है? लेकिन सच क्या है आइए जानते हैं.

Advertisement

क्या खत्म हो गई नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक की लड़ाई?

फाल्गुगी पाठक एक ओर जहां 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन गाने पर नेहा कक्कड़ से नाराजगी जाहिर कर रही हैं. उन्हें खरी-खोटी सुना रही है. वहीं इसी बीच अब उनका और नेहा कक्कड़ का एक साथ एक ही मंच पर एन्जॉय करते हुए वीडियो सामने आया है. ये वीडियो इंडियन आइडल 13 का है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हो रहे हैं. 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंडियन आइडल 13 का ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शो की जज नेहा कक्कड़ फाल्गुनी पाठक का इंडियन आइडल 13 के मंच पर वेलकम करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ कहती दिख रही हैं- बहुत ही अच्छा दिन है आज. थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें, उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता है. नेहा आगे कहती हैं- हमारे बीच लेजेंडरी फाल्गुनी मैम आई हैं. 

Advertisement

 

नेहा कक्कड़ के स्वीट इंट्रोडक्शन के बाद फाल्गुनी पाठक गरबा सॉन्ग गाती हैं, और फिर नेहा और हिमेश रेशमिया समेत सभी लोग डांडिया खेलते हैं. वीडियो के साथ लिखा गया है- नवरात्रि की शुरुआत नेहा और फाल्गुनी के साथ. अगर ये वीडियो देखकर आपको भी लग रहा है कि नेहा और फाल्गुनी के बीच की लड़ाई खत्म हो गई है तो आप गलत हैं, क्योंकि ये वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि इस एपिसोड की शूटिंग पहले ही हो गई थी. सिर्फ वीडियो को रिलीज अब किया गया है.

यूजर्स कर रहे सिंगर्स को ट्रोल

फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ की कोल्ड वॉर के बाद दोनों को एक साथ एक ही मंच पर देखकर कई लोग हैरान हो गए हैं. दोनों को एक साथ देखने के बाद कई यूजर्स दोनों की लड़ाई को फेक बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- सॉन्ग को फेमस करवाने के लिए क्या-क्या करते हैं ये लोग...पहले सोशल मीडिया पर लड़कर अटेंशन ग्रैब करते हैं, फिर एक साथ टीवी पर परफॉर्म करते हैं, क्या दिखावा है यार. 

 

फाल्गुनी पाठक ने उड़ाया नेहा कक्कड़ के गाने का मजाक

फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच कोई पैचअप नहीं हुआ है और इसका सबूत फाल्गुनी की नई पोस्ट हैं. जी हां, फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्क्ड़ संग पैचअप की खबरों के बीच एक बार फिर सिंगर पर निशाना साधा है. फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के मैंने पायल है छनकाई के रीमिक्स वर्जन ओ सजना का स्क्रीनशॉट्स शेयर करके गाने पर आए Dislikes दिखाए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- डिस्लाइक्स देखो. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ पर क्यों भड़कीं फाल्गुनी पाठक?
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में फाल्गुनी पाठक का सुपरहिट गाना 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन रिलीज किया है. लेकिन फाल्गुनी को नेहा का उनके गाने का रीमिक्स बनाना पसंद नहीं आया. फाल्गुनी पाठक ने नेहा के गाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सनाई. फाल्गुनी पाठक के खराब रिएक्शन के बाद नेहा कक्कड़ ने भी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें मेहनत और टैलेंट के दम पर ये मुकाम मिला है. मैंने पायल है छनकाई गाने को लेकर फाल्गुनी पाठक लगातार नेहा कक्कड़ पर वार कर रही हैं.  वैसे आपको किसका गाना ज्यादा अच्छा लगा?

 

 

Advertisement
Advertisement