scorecardresearch
 

'मुझे उल्टी आनी बाकी थी', 'मैंने पायल है छनकाई' का रिमिक्स बनाने पर Neha Kakkar पर भड़कीं Falguni Pathak, बोलीं- गाने को बर्बाद कर दिया

फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रिमिक्स वर्जन गाने पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि 'मैंने पायल है छनकाई' के रिमिक्स वर्जन ने गाने की ओरिजिनैलिटी को बदल दिया है साथ ही गाने की इनोसेंस, फीलिंग्स और एसेंस को भी खत्म कर दिया है. 

Advertisement
X
 फाल्गुनी पाठक, नेहा कक्कड़
फाल्गुनी पाठक, नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रिमिक्स वर्जन गाकर सुर्खियों में आ गई हैं. 90s के सुपरहिट गाने का रिमिक्स वर्जन गाने पर नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेहा कक्कड़ से गाने की ऑरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक भी नाराज हैं. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ पर भड़कीं फाल्गुनी पाठक

फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रिमिक्स वर्जन गाने पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि 'मैंने पायल है छनकाई' के रिमिक्स वर्जन ने गाने की ओरिजिनैलिटी को बदल दिया है साथ ही गाने की इनोसेंस, फीलिंग्स और एसेंस को भी खत्म कर दिया है. 

फाल्गुनी पाठक ने Delhi Times संग बातचीत में नेहा कक्कड़ के रिमिक्स वर्जन पर कहा- मुझे रिमिक्स वर्जन के बारे में 3-4 दिन पहले पता चला था. पहला रिएक्शन अच्छा तो नहीं था. मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था. 

फाल्गुनी पाठक ने आगे कहा- वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यानाश कर दिया है इस गाने में. रिमिक्स किए जा रहे हैं, लेकिन उसको डिसेंट तरीके से करें. आप अगर यंग जनरेशन तक पहुंचना चाहते हैं, तो गाने की रिधम बदल दीजिए, लेकिन इसे चीप न बनाएं. गाने की जो ऑरिजनैलिटी है, फीलिंग्स हैं, एसेंस है...इनोसेंस है उसको बरकरार रखिए, गाने की ओरिजिनैलिटी को खत्म ना करें. 

Advertisement

यूजर्स के निगेटिव कमेंट्स किए थे शेयर

इससे पहले फाल्गुनी पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूजर्स के निगेटिव रिएक्शन के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे. यूजर्स के निगेटिव कमेंट्स के जरिए फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा था. लेकिन अब सिंगर ने 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के रिमिक्स वर्जन को लेकर अपनी राय साफ जाहिर कर दी है. 

नेहा कक्कड़ ने भी दिया जवाब

नेहा कक्कड़ ने भी बीते दिन चुप्पी तोड़ते हुए फाल्गुनी पाठक और हेटर्स को जवाब दिया था. नेहा ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा था-  मैंने जिंदगी में जो हासिल किया है, वो दुनिया में कम ही लोगों को नसीब होता है. वो भी बेहद कम उम्र में फेम, अनगिनत सुपरहिट गाने, सुपरडुपर हिट टीवी शोज, वर्ल्ड टूर, बच्चों से लेकर 80-90 साल की उम्र तक के फैंस और क्या नहीं. क्या आप जानते हैं कि ये सब मुझे कैसे मिला. टैलेंट, पैशन, हार्ड वर्क और पॉजिटिविटी के दम पर मुझे ये सब मिला. मेरे पास आज जो कुछ भी है, उसके लिये मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं भगवान का स्पेशल बच्चा हूं और इसके लिये सभी का शुक्रिया. 

'मैंने पायल है छनकाई' के रिमिक्स वर्जन 'ओ सजना' के बारे में आपकी क्या राय है?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement