पूरे भारत में इस समय महाकुंभ 2025 की धूम है. देश के हर कोने से श्रद्धालु संगम तट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. बड़े नेता से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्रिटी भी प्रयागराज में जाकर डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस भाग्यश्री भी अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंचीं.
अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंची भाग्यश्री
महाकुंभ में भाग लेने पहुंची भाग्यश्री ने मीडिया से खुलकर बातचीत भी की. एक्ट्रेस से कुंभ मेले की व्यवस्था और प्रबंधों के बारे में सवाल किए गए जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है. हम अभी ऋषिकेश भी होकर आए हैं. मैं यहां प्रयागराज में कुछ साल पहले भी आई थी और तब कुंभ मेला खत्म ही हुआ था. लेकिन अब आज यहां का माहौल काफी अद्भुत है. हम मेले में भी घूमे. वहां अलग-अलग शिविरों में गए जहां बहुत सारे साधु संतों से भी हम मिले, उनका आशीर्वाद लिया. अब सुबह स्नान करने की इच्छा है. हम देखते हैं वहां कैसा माहौल बनता है.
भाग्यश्री ने आगे कहा, 'हमारा पूरा परिवार कुंभ आया है. मुझे लगता है कि भगवान का बुलावा आया है क्योंकि बहुत मुश्किल होता है. बच्चे अब बड़े हो गए हैं तो सभी अपने काम में व्यस्त रहते हैं. सभी की टाइमिंग का एक साथ बैठ पाना और सबका साथ में कुंभ आना, दर्शन करना मुश्किल था मगर संभव हो गया. मुझे यही लगता है कि संगम का बुलावा आया है इसलिए हम यहां आ पाए. फिलहाल हम कुंभ गांव में हैं, बहुत अच्छे टेंट हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इतने काम किए हैं, शौचालय, ट्रैफिक व्यवस्था जैसी सुविधाएं सही ढंग से की गई हैं. ये सारा इतने बड़े स्केल पर व्यवस्था सिर्फ इंडिया में ही हो सकती है.'
प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं कुंभ? बिग बी करेंगे कुंभ में स्नान?
कुछ दिनों पहले ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई थीं. वो इंडिया आकर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करती हैं जिसमें प्रयागराज की सड़कें देखी जा सकती थीं. उस वीडियो से ऐसा माना जा रहा था कि वो महाकुंभ में शामिल हो रही हैं. प्रियंका के अलावा 'बिग बी' अमिताभ बच्चन के भी महाकुंभ में शामिल होने की बात सामने आई थी. 15 जनवरी को अमिताभ ने X (अब ट्विटर) पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'महाकुंभ स्नान भव:'. अब भाग्यश्री के बाद, ये देखना काफी रोचक हो गया है कि कौन-कौनसा बॉलीवुड का सितारा महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ सकता है.