scorecardresearch
 

मलाइका-अर्जुन की तस्वीर पर करीना ने किया कमेंट, लिखा- 'मेरे दो फेवरेट्स'

न्यू ईयर के मौके पर अर्जुन और मलाइका ने एक तस्वीर साझा की थी. जिसपर फैंस के साथ-साथ करीना कपूर खान ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा "मेरे सबसे पसंदीदा दो, मेन्यू क्या है आज?"

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड सितारों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ 2021 का बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया. किसी ने घर पर सेलिब्रेट किया तो किसी ने शहर से बाहर. इस लिस्ट में अलग-अलग बॉलीवुड सितारों के साथ मलाइका और अर्जुन भी शामिल हैं. जिन्होंने अपना न्यू ईयर दोस्तों और परिवार के साथ गोवा में सेलिब्रेट किया.

Advertisement

मलाइका ने भी न्यू ईयर ईव पर अर्जुन के साथ तस्वीर साझा की थी. जिसको उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. उनके फैंस के साथ-साथ करीना कपूर खान ने भी तस्वीर पर कमेंट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा "मेरे सबसे पसंदीदा दो, मेन्यू क्या है आज?"

देखें: आजतक LIVE TV

मलाइका ने अपनी इस तस्वीर में शिमरी ऑउटफिट कैरी पहना हुआ है. वहीं अर्जुन कपूर भी प्रिंटेड शर्ट में काफी हैंडसम नजर आ रहे है. तस्वीर में दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब बैठे हुए हैं. तस्वीर को साझा करते वक्त उन्होंने कैप्शन में लिखा "ये एक नई शाम है, एक नया दिन है, एक नया साल है 2021. 
 

बता दें उन्होंने काफी समय तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा. जिसके बाद पिछले साल ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया. एक इंटरव्यू के दौरान, अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते पर बयान देते हुए कहा "हमने अपने रिश्ते को लोगों के आगे रखा क्योंक‍ि हमें लगता है मीडिया हमें और हमारे रिश्ते को इज्जत देती है. मेरे हिसाब से मीडिया की एक अच्छी समझ है और वे इसके बारे में सम्मानजनक और सभ्य सोच रखती है. यही कारण है कि मैं कम्फरटेबल महसूस करता हूं"

Advertisement

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने गोवा वेकेशन का खूब लुत्फ उठा रही हैं. वे वहां बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके हसबैंड शकील लदक के विला में ठहरी हैं. गोवा वेकेशन से मलाइका की तस्वीरें अब तक सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement