बॉलीवुड के चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को काफी एंजॉय कर रहे हैं. कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे अभी मालदीव में अपना वैकेशन मना कर लौटे हैं. कपल की साथ में तस्वीरें वीडियो फैंस को बेहद पसंद आती हैं. अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव से मलाइका की तस्वीरें और वीडिया शेयर की थीं साथ ही दोनों को पूल में वर्कआउट करते हुए भी देखा गया.
2022 में करेंगे शादी
फैंस को अब इंतजार है कि दोनों शादी कब करेंगे. इसी बीच सेलेब एस्ट्रोलोजर ने बताया कि दोनों शादी करेंगे या नहीं. कहा कि दोनों समझदार हैं, और यह चीज उनके रिश्ते में भी नजर आती है. लोग कुछ भी कहें, जीवन में कितने भी उतार चढ़ाव आए हो दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे हैं. जिससे पता चलते हैं कि दोनों के बीच काफी मजबूत रिश्ता है.
83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न
ऑपोसिट होने की वजह से दोनों का रिश्ता मजबूत
एस्ट्रोलोजर पंडित जगन्नाथ गुरु ने बताया कि अर्जुन काफी इमोशनल है, वहीं मलाइका लाइफ में काफी प्रैक्टिकल हैं. इस मेल से दोनों का रिश्ता और मजबूत हो जाता है. इमोशनल कनेक्शन के चलते भी दोनों हमेशा साथ रहते हैं.
R Madhavan ने Chetan Bhagat को किया रोस्ट, बोले- 3 Idiots फिल्म किताब से बेहतर थी
शादी को लेकर यह मानते हैं अर्जुन
पिछले साल, अर्जुन कपूर ने शादी को लेकर कहा था कि मैंने रिश्तों को टूटते हुए देखा हैं लेकिन फिर भी मैं शादी में विश्वास करता हूं. मैंने अपने आस-पास बहुत से ऐसे कपल भी देखे हैं जो बहुत खुश हैं. मैं शादी को अच्छा मानता हूं लेकिन बिना सोचे समझे, जीवन के उतार चढ़ाव को बिना देखे शादी नहीं करनी चाहिए. आपकी जिन्दगी आपको शादी के उस पड़ाव तक खुद ले जाएगी.