
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. अर्जुन-मलाइका अब खुल कर साथ घूमते-फिरते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स भी एक्सप्रेस करते हैं. बॉलीवुड कपल काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. वहीं अब इनकी शादी की खबरें भी आने लगीं हैं. शादी की खबरों के बीच अर्जुन कपूर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जानना नहीं चाहोगे कि उस स्टोरी में क्या है?
क्या है अर्जुन-मलाइका की शादी की सच्चाई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इस साल के अंत में इंटीमेट वेडिंग करने वाले हैं. जिसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और फैमिली शामिल होगी. मलाइका और अर्जुन की वेडिंग न्यूज से अफवाहों का बाजार गर्म था कि इतने में अर्जुन ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है. अर्जुन लिखते हैं कि 'लव कैसे हर कोई मेरे जीवन के बारे में मुझसे ज्यादा जानता है.'
Dhaakad release: क्यों कंट्रोवर्सी में नहीं आजकल कंगना? नहीं ले रहीं किसी से पंगा, बताई वजह
डायरेक्ट-इनडायरेक्ट तरीके से अर्जुन की ये इंस्टा पोस्ट उनकी और मलाइका की वेडिंग न्यूज से जुड़ा हुआ है. एक्टर की पोस्ट से तो यही लग रहा है कि शादी की बातों में दम कम है. बाकी आने वाले वक्त में खुद ही पता चल जायेगा कि वेडिंग खबरों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं है. जब तक हम सिर्फ और सिर्फ कपल को साथ देख कर खुश हो सकते हैं.
दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार?
मलाइका को लेकर प्रोटेक्टिव हैं अर्जुन
मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरों से पहले कई बार इनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. पर जब-जब लोगों ने इनके रिश्ते पर सवाल उठाया है. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है. मलाइका के एक्सीडेंट होने पर अर्जुन कपूर उनसे घर मिलने भी गये थे. कई ऐसे मौके आये हैं मलाइका के लिये अर्जुन का प्रोटेक्टिव नेचर बाहर आया है.
वैसे आप बताओ मलाइका और अर्जुन को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं या नहीं?