scorecardresearch
 

Arjun Kapoor नहीं हैं Malaika Arora की कमजोरी, फोटो में बताया सीक्रेट

हाल ही में मलाइका अपने गर्ल गैंग संग डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर लंच पर गई थीं. इस दौरान की भी मलाइका ने फोटोज शेयर कीं. साथ ही बेसन के लड्डू से भरी एक प्लेट की भी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका- अर्जुन की उम्र में काफी फासला
  • एक्टर को बताया हैंडसम

जब भी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स की बात होती है तो मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. दोनों ही अपने रोमांस से बॉलीवुड टाउन को रेड पेंट करते नजर आते हैं. लंच डेट और पार्टीज में दोनों साथ में स्पॉट होते हैं. उम्र में बड़ा फासला होने के बावजूद दोनों की जोड़ी फैन्स के बीच हिट है. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की लवली फोटोज पोस्ट करती नजर आता है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फैन्स काफी पसंद करते हैं. हाल ही में मलाइका ने अर्जुन की फोटो पोस्ट कर उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की है. 

Advertisement

मलाइका ने शेयर की फोटो
अर्जुन कपूर की चार्मिंग पर्सनैलिटी पर मलाइका फिदा हैं. एक्टर की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हेलो हैंडसम". हाल ही में मलाइका अपने गर्ल गैंग संग डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर लंच पर गई थीं. इस दौरान की भी मलाइका ने फोटोज शेयर कीं. साथ ही बेसन के लड्डू से भरी एक प्लेट की भी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, "मेरी सबसे बड़ी कमजोरी, बेसन के लड्डू." 

मलाइका ने शेयर की पोस्ट

फैन्स यह जानकर हैरान हैं कि मलाइका की कमजोरी अर्जुन कपूर नहीं, बल्कि बेसन के लड्डू हैं. मलाइका खुद को फूडी बताती हैं. अर्जुन भी हैं. कुछ समय पहले दोनों के अलग होने की चर्चा मीडिया में तेज होने लगी थी. तभी अर्जुन कपूर ने एक पोस्ट में मलाइका संग फोटो शेयर कर लिखा था कि यहां किसी भी तरह की अफवाह और बेकार की चीजों के लिए जगह नहीं है. हम दोनों साथ हैं. और जल्द ही स्पॉट भी होंगे. 

Advertisement

25 साल की उम्र में शादी, फिर मां बनना, क्या मलाइका के करियर पर पड़ा इसका असर?

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. पिछली बार अर्जुन कपूर को फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था. इसमें उनके अलावा सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांड‍िस लीड रोल में थे. उनकी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' है. मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों 'इंड‍ियाज बेस्ट डांसर' में बतौर जज नजर आई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement