बॉलीवुड में मौजूदा समय में हॉरर-कॉमेडी फिल्में बनाने का चलन काफी तेजी से चल रहा है. राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री की सक्सेस के बाद तो जैसे इस जॉनर की फिल्मों को रेड सिग्नल मिल गया है. अब ऐसी ही एक और मूवी फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म का नाम है भूत पुलिस. सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की ये फिल्म रिलीज के बाद से चर्चा में है. लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और फिल्म को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. सभी को फिल्म में सैफ अली खान की एक्टिंग काफी पसंद आई है.
मलाइका ने की भूत पुलिस की तारीफ
अर्जुन कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और सैफ संग फिल्म में उनकी बॉन्डिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अब अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने भी ये फिल्म देख ली है और उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर दी है. मलाइका अरोड़ा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि- OMGGGGG, ये तो बहुत एंटरटेनिंग थी. सैफू, @arjunkapoor @jacquelinef143 @yamigautam @tips". सिर्फ @disneyplushotstar पर.
Bhoot Police Movie Review: तंत्र-मंत्र और भूतों के बीच दिल जीतेगा सैफ अली खान का फनी अंदाज
एक दूसरे का करते हैं सपोर्ट
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे संग शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कपल वक्त-वक्त पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं. वहीं कभी-कभी तो कपल सोशल मीडिया पर ही ए-दूसरे की टांग खींचने से भी पीछे नहीं हटते हैं. कपल कई खास मौके पर एक साथ नजर आते हैं मगर शादी करने के सवाल से बचते ही नजर आते हैं.
सात साल से हूं इंडस्ट्री में, मेरे काम ने नहीं बल्कि कपड़ों ने दिलाई है पहचान: उर्फी जावेद
यामी गौतम-जैकलीन फर्नांडिस भी फिल्म का हिस्सा
भूत पुलिस मूवी की बात करें तो इस शुक्रवार को ये फिल्म हॉटस्टार स्पेशल पर रिलीज की गई. फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस, जावेद जाफरी और राजपील यादव भी अभिनय करते नजर आए हैं. इसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो इससे पहले वे नीना गुप्ता संग फिल्म सरदार की ग्रैंडसन में नजर आए थे. इसके अलावा वे परिणीति चोपड़ा संग संदीप और पिंकी फरार में नजर आई थीं.