बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांसिंग स्किल्स के लिये जानी जाती हैं. 48 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को जिस तरह मेंटेन किया हुआ है. वो सच में काबिले-ए-तारीफ है. मलाइका उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनकी हर अदा पर लोग फिदा रहते हैं. वो जहां भी जाती हैं, जो भी करती हैं बस महफिल लूट ले जाती हैं. जैसे कि दिल्ली के एक शो में लूट ले गईं.
'छैयां छैयां' पर मलाइका का डांस
शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया 'छैयां छैयां' बॉलीवुड का आइकॉनिक सॉन्ग है. जिसे लोग जितनी बार भी सुनें कभी बोर नहीं हो सकते. आइकॉनिक गाने में मलाइका और शाहरुख दोनों ने ही चलती ट्रेन पर जबरदस्त डांस किया था. इसलिये जब-जब ये गाना चलता है. लोग ना चाहते हुए भी थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.
कौन हैं Khesari Lal Yadav की 'लंदन वाली दुल्हनिया'? दुनियाभर में है खूबसूरती के चर्चे
हाल ही में मलाइका भी दिल्ली एक शो में 'छैयां छैयां' पर डांस करते हुए देखी गईं. दिल्ली में हुए इंवेट के लिये मलाइका ने ब्लैक कलर की स्टाइलिश आउटफिट कैरी की हुई थी. इवेंट के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला थे, जिन्हें मलाइका के साथ मस्ती करते देखा गया. वहीं अब शो की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर किये जा रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा एक्टिंग, डांसिंग और शोज के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो कभी सिजलिंग तस्वीरें डालकर लोगों को चौंकाती हैं. वहीं कभी योगा और फिटनेस वीडियो शेयर करके लोगों को फिट रहने के लिये मोटिवेट करती हैं. इसके अलावा वो फैंस के साथ पर्सनल लाइफ की छोटी-बड़ी चीजें भी शेयर करती रहती हैं. आप मलाइका को इंस्टाग्राम पर फॉलो तो कर रहे हैं ना?