मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक हैं. वो अकसर ही सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल वीडियोज-पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपनी सिजलिंग अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
सिजलिंग अदाओं से मलाइका ने जीता दिल
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने नये फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट करके सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है. फोटोज में मलाइक लेपर्ड प्रिंट की आउटफिट पहने हुए दिख रही हैं. आउटफिट के साथ वो गले में एक हल्का नेकपीस और कानों में ईयरिंग्स डाले हुए हैं. आउटफिट और ज्लैवरी के साथ मलाइका का ओपन हेयरस्टाइल उन पर काफी सूट कर रहा है.
ब्लू बिकनी में Urfi Javed ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, फोटोज देखकर निगाहें हटाना होगा मुश्किल
लेपर्ड प्रिंट आउटफिट में मलाइका काफी ग्लैमरस सिजलिंग दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने मेकअप भी काफी हल्का रखा है, जो पार्टी लुक को परफेक्ट बना रहा. मलाइका का ये अवतार देखने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल है कि वो 48 साल साल की हो गईं हैं. मलाइका इंटरनेट पर जब कोई फोटो डालती हैं लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं.
बिकिनी पहने पूल में आईं थीं नजर
इससे पहले मलाइका का पूल लुक भी काफी वायरल हुआ था. कुछ टाइम पहले ही मलाइका अर्जुन कपूर के साथ मालदीव वेकेशन पर थीं. जहां उन्हें पूल में बिकनी पहने एंजॉय करते देखा गया था. एक तरफ जहां मलाइका अपने क्वालिटी टाइम में मस्ती करती देखीं. वहीं अर्जुन मलाइका की इस खुशी को कैमरे में कैद करते हुए दिखे.
मलाइका अरोड़ा फिट और परफेक्ट दिखने के लिये जितना हेल्दी खाना खाती हैं. उतनी ही एक्सरसाइज भी करती हैं.