scorecardresearch
 

Malaika Arora health update: मलाइका अरोड़ा की सेहत में सुधार, हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora accident)के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. एक्ट्रेस को आज सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दरअसल, कार एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. हालांकि, तबीयत में सुधार देखते हुए अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिली गई है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं मलाइका
  • कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज

लाखों फैंस की धड़कनें उस वक्त थमीं की थमीं रह गई थीं, जब बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और गॉर्जियड डीवा मलाइका अरोड़ा के एक्सीडेंट की खबर सामने आई थी. मलाइका का बीते दिन खोपोली एक्सप्रेसवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस को ज्यादा चोट नहीं आई थी और ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

Advertisement

हॉस्पिटल से घर लौटीं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा का हॉस्पिटल में CT स्कैन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई. फिर भी रातभर एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर आ गई हैं. इससे पहले मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि उनकी सेहत अब ठीक है.

पहले रोजे पर ब्लैक बुर्के में नजर आईं एक्ट्रेस Hina Khan, फैंस को दी रमजान की मुबारकबाद 

Malaika Arora Accident: मलाइका अरोड़ा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस 

मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट खोपोली एक्सप्रेसवे पर हुआ था. एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस को इलाज के लिए नवी मुंबई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मलाइका को एक्सीडेंट में मामूली चोटें आई थीं. 

Advertisement

मलाइका के दोस्त से मिला अपडेट
मलाइका अरोड़ा के करीबी दोस्त ने इंडिया टुडे को बताया था कि मलाइका अरोड़ा को टांके आए हैं और वह अब ठीक महसूस कर रही हैं. हालांकि, मलाइका अरोड़ा अपने इस एक्सीडेंट से थोड़े शॉक में चली गई हैं. अब वह बेहतर हैं. उन्हें सिर पर कुछ ज्यादा चोट नहीं आई है. 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा का जब एक्सीडेंट हुआ था तो वह अपनी रेंज रोवर गाड़ी में थीं. दो गाड़ियों के बीच उनकी गाड़ी फंसी और एक्सीडेंट हुआ. लेकिन कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. मलाइका के डिस्चार्ज होने से उनके फैंस के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कुराहट लौट आई है. 

 

Advertisement
Advertisement