बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के सोशल मीडिया फोटोज, PDA से लेकर लव बैंटर तक काफी चर्चा में रहते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन कपल ने रोमांटिक फोटो शेयर एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जताया था. लेकिन अब मलाइका को अपनी इस वैलेंटाइन पोस्ट के लिए गिल्टी फील हो रहा है.
मलाइका को किस बात का है अफसोस?
आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? बात इतनी सी है कि मलाइका ने एक्टर संग जो फोटो शेयर की थी उसे अर्जुन कपूर शेयर करने वाले थे. लेकिन बाजी मार गईं मलाइका. मलाइका ने जो फोटो शेयर की थी उसमें अर्जुन ने उन्हें गले से लगाया हुआ था. वो मलाइका को माथे पर किस कर रहे थे. एक दूसरे के प्यार में खोए कपल की ये फोटो बेहद खूबसूरत थी. इसका कैप्शन भी मलाइका ने काफी खूबसूरत लिखा. मलाइका ने माइन के साथ हार्ट इमोजी बनाकर कैप्शन कंप्लीट किया.
Rakhi Sawant: 2 करोड़ रुपये की वजह से राखी संग बिग बॉस में क्यों रहे रितेश, हुआ बड़ा खुलासा
लेकिन वैलेंटाइन के बाद इस फोटो के पीछे की कहानी सामने आई. अर्जुन कपूर ने मलाइका की इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- कैसे मैंने तुम्हें एक तस्वीर भेजी और तुमने इसमें मुझे बीट किया और पहले पोस्ट कर दी. अर्जुन कपूर की इस इंस्टा स्टोरी को मलाइका ने अपने प्रोफाइल पर री-शेयर किया और गिल्टी लिखा.
Dharma Productions ने किया दीपिका की 'गहराइयां' का ऐसा रिव्यू, लोग बोले- अब जाएगी इंटर्न की नौकरी
अर्जुन कपूर ने इंस्टा पर मलाइका संग अपनी रोमांटिक वैलेंटाइन डेट की तस्वीरें भी शेयर कीं. कपल को यूं साथ में एंजॉय करता देख उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. मलाइका और अर्जुन ने शुरुआत में काफी समय तक तो अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था. बाद में जब रिश्ते को पब्लिक किया. इसके बाद से दोनों लवी डवी फोटोज के साथ एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते. फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है, जिसे लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं.