scorecardresearch
 

हॉलीवुड स्टार जेनिफर-बेन की फोटो देख फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा, ऐसे किया रिएक्ट

मालूम हो जेनिफर लोपेज और बेन पिछले कुछ महीनों से अपने रिलेशन को लेकर दोबारा चर्चा में हैं. मंगेतर एलेक्स रॉड्र‍िगेज से ब्रेकअप के बाद जेनिफर को बेन के साथ वक्त बिताते कई बार देखा गया है. दोनों को वेकेशन पर और रेस्टोरेंट के बाहर किस करते स्पॉट किया गया था.

Advertisement
X
जेनिफर-बेन, मलाइका अरोड़ा
जेनिफर-बेन, मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका ने शेयर की जेनिफर-बेन की फोटो
  • कपल की फोटो पर मलाइका का रिएक्शन
  • अर्जुन संग मलाइका का अफेयर भी चर्चा में

मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. लेक‍िन एक्ट्रेस को खुद भी दूसरे सेलेब्स के अफेयर और रिलेशनश‍िप्स पर नजर रखती हैं. हाल ही में मलाइका ने हॉलीवुड सेलेब्स जेनिफर लोपेज और बैटमैन यानी बेन अफ्लेक की फोटो शेयर कर उसपर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह फोटो शेयर की है. 

Advertisement

तस्वीर में जेनिफर और बेन एक दूसरे को गले लगाए स्ट्रीट वॉक करते नजर आ रहे हैं. उनकी यह प्यारी फोटो रिलेशनश‍िप गोल्स दे रही है. मलाइका ने इस फोटो को शेयर कर लिखा 'Ufff...'. जेनिफर और बेन की जोड़ी के लिए मलाइका का ऐसे रिएक्ट करना जायज है. 

जेनिफर-बेन का रियूनियन 

मालूम हो जेनिफर लोपेज और बेन पिछले कुछ महीनों से अपने रिलेशन को लेकर दोबारा चर्चा में हैं. मंगेतर एलेक्स रॉड्र‍िगेज से ब्रेकअप के बाद जेनिफर को बेन के साथ वक्त बिताते कई बार देखा गया है. दोनों को वेकेशन पर और रेस्टोरेंट के बाहर किस करते स्पॉट किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि बेन और जेनिफर ने 2004 में अपनी शादी कैंसिल कर दी थी. ऐसे में इस जोड़ी के रियूनियन ने उनके चाहने वालों के दिल में उम्मीद भर दी है. 

Advertisement

येलो बिकिनी में कियारा आडवाणी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

मलाइका अरोड़ा इंस्टा स्टोरी

4 महीने बाद टूटी मेहरीन पीरजादा की मंगेतर भव्य बिश्नोई से सगाई, एक्ट्रेस ने बताई वजह

अर्जुन के बर्थडे पार्टी में साथ नजर आईं मलाइका 

वहीं मलाइका की बात करें तो अर्जुन कपूर संग उनका रिश्ता भी लाइमलाइट में रहता है. बॉलीवुड के इस कपल को पिछली बार एक्टर के बर्थडे पर ताज होटल में देखा गया था. बर्थडे नाइट से उनकी अनसीन फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही थी. जेनिफर और बेन की तरह ही अर्जुन और  मलाइका का रिलेशन, लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. 

 

Advertisement
Advertisement