scorecardresearch
 

Malaika Arora का छलका दर्द, रोते हुए बहन पर लगाया इल्जाम- 'जब मुझे जरूरत थी तुम नहीं थी'

मलाइका और अमृता के फिर एक बात को लेकर खटास पैदा हो गई है. दोनों पुराने गिले शिकवे भूल, छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. लेकिन वहां दोनों के बीच की दूरी कम होने की बजाए और बढ़ गई. हुआ यूं कि मलाइका का फोन रेस्टोरेंट में कहीं खो जाता है. इसका इल्जाम मलाइका बहन अमृता पर लगाती हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा

सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दोनों के बीच काफी मनमुटाव देखा जा रहा है. हाल ही में मलाइका और अमृता अपने पुराने झगड़ को सुलझाने के लिए लंच डेट पर जाती दिखाई गई थीं. लेकिन वो अनबन अभी ठीक से सॉल्व हुई भी नहीं थी कि दूसरा मुद्दा उठ गया है. मलाइका अपनी बहन अमृता से कहते हुए इमोशनल हो गईं कि तुम अच्छी बहन कब बनोगी? मानना पड़ेगा, मलाइका के रिएलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में काफी ड्रामे की भरमार है.

Advertisement

बढ़ रही बहनों के बीच का दूरियां

मलाइका और अमृता के फिर एक बात को लेकर खटास पैदा हो गई है. दोनों पुराने गिले शिकवे भूल, छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. लेकिन वहां दोनों के बीच की दूरी कम होने की बजाए और बढ़ गई. हुआ यूं कि मलाइका का फोन रेस्टोरेंट में कहीं खो जाता है. इसका इल्जाम मलाइका बहन अमृता पर लगाती हैं, और कहती हैं कि क्या तुमने कोई प्रैंक किया है. मलाइका सबके सामने अमृता पर चिल्ला देती हैं. 

इतनी ही नहीं मलाइका रेस्टोरेंट में बाकी लोगों पर भी अपनी गुस्सा उतारती हैं. मलाइका होटल में फोन ढूंढ ही रही होती हैं कि एक शख्स एक्ट्रेस की मदद करने के लिए, फोन का हुलिया बताते हुए लोगों से पूछता है कि किसी ने देखा है? ये सुनकर मलाइका उस पर चिल्ला उठती हैं और कहती हैं- तुम्हे कैसे पता रंग? क्या तुमने लिया है या कुछ किया है. इसी बीच अमृता कूद पड़ती हैं और मलाइका का फोन ढूंढने लगती हैं और कहती है- हमेशा का ड्रामा है. 

Advertisement

मलाइका का खोया फोन

ये सुनकर मलाइका अमृता पर भी गुस्सा करती हैं और कहती हैं- क्या तुमने कुछ किया है. क्या ये तुम्हारा कोई प्रैंक है. मलाइका की इस बात से अमृता और गुस्सा हो जाती हैं. ये सिचुएशन और बिगड़ जाती है जब बारटेंडर मलाइका का फोन लाकर देता है. वो बताता है कि मलाइका अपना फोन टेबल पर भूल आई थीं. इसके बाद मलाइका फिर अमृता पर गुस्सा हो जाती हैं और भला-बुरा कह देती हैं. अमृता बहन के इस एटीट्यूड पर भड़क जाती हैं और वहां से चली जाती हैं. 

मलाइका का दर्द

हालांकि इसके कुछ देर बाद दोनों बहनों में सुलह हो जाती है, लेकिन फिर मलाइका अपना दर्द बयां करते हुए अमृता को अपने दिल का हाल बताती हैं. दोनों बहनें समंदर किनारे बीच पर बैठी होती हैं, जब मलाइका इमोशनल दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस रोते हुए कहती हैं- जब मुझे एक बहन की तरह तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब तुम नहीं थीं मेरे साथ. तुम एक अमेजिंग मां, बीवी, और दोस्त हो, एक अच्छी बहन कब बनोगी?

मूविंग इन विद मलाइका शो पर अक्सर ही नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. पर बहनों के बीच का ये स्पैट कितना आगे जाएगा, देखना तो दिलचस्प होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement