scorecardresearch
 

व्हाइट साड़ी में Malaika Arora ने बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- आंटी बनी हीरोइन

इस अवॉर्ड शो में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहने पहुंची थीं. इस शियर साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. मलाइका अपने इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स और हेवी मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

48 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का जलवा कायम है. आज भी मलाइका जब बनठन कर निकलती हैं, तो फैंस उनपर जान छिड़कते हैं. ऐसे में एक बार फिर मलाइका अरोड़ा को मुंबई में हुए दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 में देखा गया. अक्सर वेस्टर्न लुक में नजर आने वाले मलाइका ने इस बारे देसी लुक अपनाया था.

Advertisement

व्हाइट साड़ी में मलाइका का धमाल

इस अवॉर्ड शो में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहने पहुंची थीं. इस शियर साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. मलाइका अपने इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स और हेवी मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया. बालों को उन्होंने बन में बांधा था और उनके हाथ में सिल्वर पर्स भी था.

मलाइका अरोड़ा के इस लुक को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनपर दिल हार गए हैं. अक्सर उनके वेस्टर्न स्टाइल को ट्रोल करने वाले यूजर्स भी अब उनकी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मलाइका अरोड़ा का यह देसी लुक उनपर बहुत अच्छा लग रहा है. वह बहुत सुंदर और प्यारी लग रही हैं.

बाज नहीं आए ट्रोल्स

Advertisement

हालांकि अभी भी कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो अभी भी मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आंटी बनी हीरोइन.' दूसरे ने लिखा, 'इसके मुंह से लग रहा है कि इसने दोबारा प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है.' एक और यूजर का कहना है कि मलाइका अरोड़ा सुंदर नहीं है, सिर्फ पतली है. इसलिए लोगों को वह अच्छी लगती हैं.

मलाइका को नहीं पड़ता फर्क

खैर मलाइका अरोड़ा को ट्रोल्स से कोई मतलब नहीं है. वह अपने हिसाब से अपने आउटफिट्स को चुनती हैं. उन्होंने इस बारे में कई इंटरव्यू में भी बात की है. फरहान अख्तर के वेडिंग रिसेप्शन पर भी मलाइका सेक्सी आउटफिट पहने नजर आई थीं. तब भी उन्हें ट्रोल किया  गया था. इसपर उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि लोग हिपोक्रिट हैं. रिहाना और जेनिफर लोपेज अगर उनके जैसे कपड़े पहनते हैं, तो लोगों को अच्छा लगता है. लेकिन जब मलाइका वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं, तो लोग उन्हें मां होने की दुहाई देने आ जाते हैं. यह लोगों के डबल स्टैंडर्ड हैं.

 

Advertisement
Advertisement