फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड का जाना माना चेहरा हैं, उनकी फैन फॉलोइंग भी देखते बनती है. जितना फैंस उनके डांस के दीवाने हैं, उतना ही मालइका को फैंस फिटनेस के लिए भी फॉलो करते हैं. अगर आप मलाइका अरोड़ा के जबरा फैन हैं तो जाहिर सी बात है आप जानना चाहेंगे कि मलाइका का संडे रुटीन क्या है.
Sunday को Me Time गुजारती हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा समय को काफी सख्ती से फॉलो करती हैं, हर चीज को करने का उनका एक निर्धारित समय है. इतना बिजी होने के बाद भी मलाइका अपना मी टाइम या मानो अपने लिए फ्री टाइम निकालना नहीं भूलती और खास कर की संडे वाले दिन. तो आइये जानते हैं मलाइका इस संडे क्या कर रही है.
Lata Mangeshkar Health Update: अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने बताया
सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
मलाइका ने संडे की फील लेते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मलाइका अपने अपार्टमेंट में बैठी जूस पीते हुए समय एन्जॉय करती नजर आ रही है. साथ में मलाइका का डॉगी भी उनके साथ आराम से संडे फील ले रहा है. वीडियो शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' का गाना तू मर्ज है दवा भी बैकग्राउंड में लगा रखा है.
मलाइका की इस वीडियो पर सुजैन खान ने कमेंट भी किया. सुजैन ने कहा कि वीडियो में मलाइका 18 साल की लग रही हैं. बता दें कि मलाइका असल में हैं 48 साल की हैं. लेकिन अपनी सेहत को लेकर वह काफी सक्रिय रहती है. इसीलिए उन्हें देखकर कोई उनकी असल उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं मलाइका
मलाइका के हर कदम पर फैंस की हमेशा से नजर नही है. मलाइका, फिटनेस के साथ-साथ एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में होने को लेकर अकसर चर्चा में बनी रहती है. हालांकि लोग उनकी उम्र के बीच 12 साल के फासले पर उंगली उठाते हैं लेकिन दोनों को साथ में पसंद भी किया जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप की अफवाह तेजी से उड़ने लगी थी. लेकिन अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव मलाइका के साथ तस्वीर शेयर कर लोगों का मुंह बंद कर दिया था.