
बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. मलाइका फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिये वो इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस से हर एक छोटी-बड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. वैसे जिन्हें नहीं पता है, उन्हें बता दें कि इन दिनों मलाइका न्यूयॉर्क में बेटे संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
मलाइका ने शेयर की स्टोरी
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के बेहद करीब हैं. अरहान न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. वहीं वो जब-जब मुंबई आते हैं मलाइका के साथ स्पॉट किये जाते हैं. पर इस बार मलाइका खुद अरहान के पास न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं. जिसकी खबर उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी है. मलाइका बेटे से मिल कर कितनी एक्साइटेड हैं. इस बात का अंदाजा तस्वीर देख कर लग जायेगा.
The Kashmir Files ने रचा इतिहास, 8वें दिन सबसे ज्यादा कमाई, Aamir Khan की 'दंगल' को पछाड़ा
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अरहान की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका फेस नहीं दिख रहा है. बैक से अरहान की तस्वीर शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'रीयूनाइटेड' (Reunited). फोटो में अरहान चेक शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और मैचिंग के शूज पहने दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है. अरहान की पिक के बाद मलाइका ने The MET की भी फोटो शेयर की है, जहां सीढ़ियों पर कई लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं.
इंटरनेट पर छाया Siddarth Nigam-Akshara Singh का धमाकेदार डांस, Video
दिसंबर में इंडिया आये थे अरहान
इससे पहले मलाइका अरहान से दिसंबर में मिली थीं, जब वो विंटर ब्रेक में इंडिया आये थे. एयरपोर्ट पर अरहान को लेने के लिये मलाइका और अरबाज दोनों ही पहुंचे थे. उस वक्त भी मलाइका, अरहान और अरबाज की फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थी. मलाइका की सोशल मीडिया पोस्ट बता रही है कि वो अपने बेटे से मिलने के लिये कितनी ज्यादा एक्साइटेड थीं.