scorecardresearch
 

'मर्द है वो', उम्र में छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर बोलीं Malaika Arora- उनकी जिंदगी बर्बाद...

शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं. अपनी स्पीच में मलाइका ने उन लोगों को जमकर ट्रोल किया जो उनके वॉकिंग स्टाइल, अरबाज खान संग तलाक और अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हैं. मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार हैं. फैंस जितना उन्हें प्यार करते हैं, हेटर्स उतना ही ट्रोल भी करते हैं. मलाइका इन दिनों अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रही हैं. शो में वे बॉयफ्रेंड अर्जुन संग अपने रिश्ते और शादी के प्लान्स रिवील कर चुकी हैं.

Advertisement

अर्जुन को डेट करने पर क्या बोलीं मलाइका?

चौथे एपिसोड में मलाइका ने फिर अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते पर बात की. इस एपिसोड में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं. अपनी स्पीच में मलाइका ने उन लोगों को जमकर ट्रोल किया जो उनके वॉकिंग स्टाइल, अरबाज खान संग तलाक और अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हैं. मलाइका ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा और दोस्त अनुषा दांडेकर को भी रोस्ट करने का मौका नहीं छोड़ा. मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.

हेटर्स को मलाइका का जवाब

मलाइका ने व्यंग कसते हुए कहा- और दुर्भाग्य से न सिर्फ मैं उम्र में बड़ी हूं बल्कि अपने से छोटे आदमी को डेट भी कर रही हूं. मुझमें दम है. मैं उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं, सही कहा ना? मैं सभी को बताना चाहूंगी कि मैं उनकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हूं. ऐसा नहीं है कि वो स्कूल जा रहा था और अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहा. मैंने उसे कहा है कि मेरे साथ आओ. जब भी हम डेट पर होते हैं, ऐसा नहीं होता कि उसने अपनी क्लास बंक की है. उसके पोकीमोन पकड़ते वक्त मैं सड़क पर उसका पीछा नहीं  करती हूं.

Advertisement

''भगवान के लिए वो बड़ा हो चुका है. मर्द है वो. हम दो एडल्ट हैं जो साथ में रहने के लिए सहमत हैं. अगर कोई बड़ा आदमी अपने से छोटी लड़की को डेट करता है तो वो प्लेयर है. वहीं अगर उम्र में बड़ी महिला अपने से छोटे लड़के को डेट करती हैं तो उसे cougar कहा जाता है. ये ठीक नहीं है.''

मलाइका अरोड़ा के इस स्टैंडअप कॉमेडी शो का हिस्सा अर्जुन कपूर नहीं बन पाए थे. एक्टर ने वीडियो के जरिए लेडीलव मलाइका के लिए मैसेज भेजा था. जहां अर्जुन ने मलाइका को मोटिवेट किया, उनकी तारीफ की और ढेर सारा प्यार भेजा. शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी मलाइका का ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement