ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा का रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. अपकमिंग शो में मलाइका के बेटे अरहान बड़ा खुलासा करेंगे. अरहान ने अपनी मौसी अमृता अरोड़ा संग बॉन्ड के बारे में बताया है. अरहान की बातों से लगता है कि वे अपनी मौसी के काफी करीब हैं.
मौसी अमृता के करीब हैं अरहान
मूविंग इन विद मलाइका में मौसी की बात करते हुए अरहान ने कहा- मैं अमू (अमृता अरोड़ा) के लिए बायस्ड हूं. वो आपकी (मलाइका) पोजिशन पर आने के लिए खुद को पुश करती रहती हैं. वो मेरी दूसरी मां जैसी हैं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं. अब बेटे अरहान के इस दावे पर उनकी मां मलाइका अरोड़ा का क्या रिएक्शन होगा, ये देखने वाली बात होगी. मालूम हो, दोनों बहनें मलाइका और अमृता आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक दूसरे का हर फेज में साथ देती हैं. उनकी बॉन्डिंग सिबलिंग गोल्स देती है.
बेटे की साथ में परवरिश कर रहे मलाइका-अरबाज
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो चुका है. 2017 में दोनों का तलाक हुआ था. इस शादी से उनका 20 साल का बेटा अरहान है. चाहे मलाइका-अरबाज अलग हो गए हों. लेकिन दोनों मिलकर बेटे को पाल रहे हैं. उसकी हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आपने अक्सर मलाइका और अरबाज को एयरपोर्ट पर बेटे अरहान संग देखा होगा. अरहान इन दिनों घर पर हैं. वे यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. अरहान दिखने में काफी हैंडसम हैं. अरहान खान परिवार में सभी के दुलारे हैं. अब अरहान की बातों से मालूम पड़ता है कि वो अपनी मौसी अमृता अरोड़ा के भी चहेते हैं.
बात करें मलाइका अरोड़ा के शो की तो, मूविंग इन विद मलाइका में वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट्स खोल रही हैं. मलाइका अपने शो में इमोशनल भी हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग, फ्यूचर प्लानिंग, अर्जुन कपूर संग शादी और रिश्ते पर भी बात की. पिछले एक एपिसोड में करण जौहर ने मलाइका से सेक्स लाइफ के सीक्रेट्स जानने चाहे. मगर मलाइका ने करण के इन सवालों पर चुप्पी साधना ज्यादा बेहतर समझा.