scorecardresearch
 

ब्लेजर संग ब्रा पहनकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- टॉप पहनना भूल गई

करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. लेकिन इन सबमें सबसे बोल्ड और सिजलिंग अंदाज मलाइका का दिखा. मलाइका पार्टी में न्योन ग्रीन कलर के लूज ब्लेजर और शॉर्ट्स में दिखीं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण की पार्टी में मलाइका अरोड़ा का स्वैग
  • लोगों को नहीं पसंद आया मलाइका अरोड़ा का लुक

बॉलीवुड की सुपर गॉर्जियस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के ड्रेसिंग सेंस की जितनी तारीफ करें वो कम ही है. टोंड फिगर में मलाइका का बोल्ड अंदाज किसी को भी दीवाना कर सकता है. मलाइका आज भी बोल्डनेस के मामले में कई यंग डीवाज को टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस बीते दिन अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बेहद सिजलिंग अंदाज में पहुंचीं. लेकिन लगता है मलाइका का बोल्ड अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. 

Advertisement

करण की पार्टी में छाईं मलाइका

करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. लेकिन इन सबमें सबसे बोल्ड और सिजलिंग अंदाज मलाइका का दिखा. मलाइका पार्टी में न्योन ग्रीन कलर के लूज ब्लेजर और शॉर्ट्स में दिखीं, जिसको उन्होंने रिवीलिंग ब्रालेट के साथ टीम अप किया. मलाइका का ये लुक वाकई में सेंशुअस है. 

Dilip Joshi Birthday: कभी 50 रुपये कमाने वाले 'जेठालाल' आज करोड़ों के हैं मालिक, 1 एपिसोड की कितनी लेते हैं फीस? 

Amitabh Bachchan ने शेयर किया KRK की कॉन्ट्रोवर्शियल बुक का फर्स्ट लुक, फैन्स बोले- आप मजाक के मूड में हैं? 

एक्ट्रेस ने अपने न्योन आउटफिट के साथ डार्क पिंक कलर की बैलीज कैरी करके अपने लुक को ग्लैम टच दिया. मलाइका ने अपने लुक को हैवी सिल्वर नेकपीस और सिल्वर शिमरी नेकपीस कैरी करके खास बनाया. वे इस लुक में सुपर ग्लैमरस लग रही हैं. 

Advertisement

ट्रोल हो रहीं मलाइका

एक्ट्रेस के फैंस को उनका अंदाज काफी पंसद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो मलाइका को उनके बोल्ड लुक और ड्रेसिंग के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कपड़ों का घटिया सिलेक्शन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- टॉप पहनना भूल गई.  एक अन्य यूजर ने लिखा- इन्हें म्यूजियम में रखो.  

 

 

Advertisement
Advertisement