scorecardresearch
 

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी में जाने से कतरा रही थीं Malaika Arora, ये है वजह

अपने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा को पहली बार रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था. अब उन्होंने बताया है कि उन्हें इस पार्टी में जाने और कार में एक बार फिर से बैठने के लिए उन्हें काफी मनाया गया था.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका रहीं थीं डर
  • रणबीर-आलिया के रिसेप्शन में पहुंची थीं
  • बताई कतराने की वजह

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शादी के चर्चे तो खूब हुए ही, साथ ही दोनों की रिसेप्शन पार्टी का इंतजार भी फैंस को था. लोगों का मानना था कि स्टार कपल की रिसेप्शन पार्टी आलीशान होगी, जिसमें ढेरों सेलेब्स आएंगे. रणबीर और आलिया की रिसेप्शन पार्टी बहुत बड़ी तो नहीं थी, लेकिन इसमें स्टार्स जरूर बेहतरीन आए थे.

Advertisement

पार्टी में जाने से कतरा रही थीं मलाइका 

रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, शकुन बत्रा, अयान मुखर्जी, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर संग कई और स्टार्स पहुंचे थे. अब मलाइका अरोड़ा ने बताया है कि इस पार्टी में जाने के लिए लोगों को उन्हें काफी बहलाना पड़ा था. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि मलाइका का कार एक्सीडेंट है. 

अपने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा को पहली बार रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था. अब उन्होंने बताया है कि उन्हें इस पार्टी में जाने और कार में एक बार फिर से बैठने के लिए उन्हें काफी मनाया गया था.

Malaika Arora-Arjun Kapoor Wedding Plan: मलाइका अरोड़ा ने दिया दूसरी शादी का हिंट, अर्जुन कपूर के नाम पर दिया ऐसा जवाब

मलाइका ने बताया कारण

उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, 'शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रही हूं. लेकिन मेरी मानसिक हालत अभी भी नाजुक है. मेरे अंदर डर, चिंता और एंग्जायटी है. मुझे कहीं भी बाहर जाने के लिए बहलाया जाता है. यहां तक की रणबीर और आलिया की शादी की पार्टी में जाने के लिए भी मुझे बहलाया गया था. गाड़ी में बैठे हुए, अपनी गाड़ी के पास इतने सारे लोगों को देखकर मैं घबरा गई थी. अब मैं जैसे ही कार के अंदर बैठती हूं सीट बेल्ट लगा लेती हूं. पीछे बैठी हूं तब भी.'

Advertisement

Khesari Lal Yadav-Pawan Singh की लड़ाई पर बोले रवि किशन, इंडस्ट्री का मजाक बन रहा है, लोग तंज कस रहे हैं

इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने बताया था उन्हें अपनी चोट के प्रभाव के बारे में पहले नहीं पता था. वह शॉक में थीं और ठीक से देख नहीं पा रही थीं क्योंकि कांच के कुछ अंश उनकी आंखों में चले गए थे. हालांकि अब मलाइका अरोड़ा नॉर्मल जिंदगी में वापसी कर चुकी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक भी की थी. यहां वह खूबसूरत रेड लहंगा पहने नजर आई थीं. साथ ही मलाइका ने अपनी चोट के निशान को भी फैंस को दिखाया था. उनके माथे पर बड़ा-सा कट का निशान देख फैंस काफी हैरान हो गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement