scorecardresearch
 

Miss India इवेंट में सलमान खान का ब्रेसलेट गले में पहनकर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा? ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर हुईं ट्रोल

Malaika Arora Miss India 2022 event: मलाइका अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से हमेशा ही चर्चा बटोरती हैं. लेकिन मिस इंडिया इवेंट में मलाइका का नेकलेस देखकर लोगों को सलमान खान के ब्रेसलेट की याद आ गई है. आइए जानते हैं क्यों...?

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिस इंडिया इवेंट में छाईं मलाइका
  • लुक को लेकर ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की चार्मिंग डीवा मलाइका अरोड़ा का अंदाज बेहद लाजवाब है. मलाइका जिस महफिल का भी हिस्सा बनती हैं वहां की पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं. रविवार को मलाइका अरोड़ा मिस इंडिया 2022 इवेंट में शामिल हुई थीं. इस इवेंट से मलाइका के लुक और सिजलिंग अंदाज की चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर मलाइका की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं. लेकिन इसकी एक खास वजह है. आइए आपको बताते हैं क्या...?

Advertisement

मलाइका के नेकलेस की क्यों हो रही चर्चा?

हमें पता है कि आप बेताबी से जानना चाहते हैं कि मलाइका के लुक की इतनी चर्चा क्यों हो रही है. वैसे मलाइका अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से हमेशा ही चर्चा बटोरती हैं. लेकिन मिस इंडिया इवेंट में मलाइका का नेकलेस देखकर लोगों को सलमान खान के ब्रेसलेट की याद आ गई है. मलाइका ने अपने गले में मिडिल स्टोन वाला जो नेकलेस कैरी किया है, वो हूबहू सलमान खान के ब्रेसलेट की तरह दिखता है, जिसे दबंग खान हमेशा पहनते हैं. 

बीच पर Kareena Kapoor संग रोमांटिक हुए Saif Ali Khan, बेगम को किया Kiss, फैंस बोले- नजर न लगे

Who is Miss India 2022 winner Sini Shetty: गॉर्जियस हैं सिनी शेट्टी, खूबसूरती में बॉलीवुड डीवाज को देती हैं टक्कर

नेकलेस को लेकर यूजर्स ने मलाइका को किया ट्रोल

Advertisement

मलाइका का नेकलेस देखकर कई यूजर उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने गले में सलमान खान का ब्रेसलेट क्यों पहना है. एक यूजर ने लिखा- सलमान खान का ब्रेसलेट गले में पहन लिया. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये सलमान खान का ब्रेसलेट इनके गले में क्या कर रहा है. गलती से घर से ले आई थीं क्या? 

 

मलाइका के ब्रेसलेट की बात तो हो गई. अब बात कर लेते हैं एक्ट्रेस की ड्रेस और लुक की. मिस इंडिया 2022 इवेंट मलाइका गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. मलाइका की ड्रेस पूरी तरह से सी थ्रू है. मलाइका की ड्रेस से उनका अंडरगारमेंट साफ नजर आ रहा है. लेकिन अंडरगारमेंट का कलर उनकी ड्रेस से काफी मिसमैच लग रहा है. कई लोग मलाइका को उनके अंडरगारमेंट को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं. 

मलाइका ने मिस इंडिया इवेंट में अपनी गोल्डन ड्रेस संग अपने मेकअप को काफी सटल रखा था. स्टाइलिश हेयर स्टाइल उनके लुक में चार्म एड कर रहा है. मलाइका के इस लुक के बारे में आपकी क्या राय है?

 

Advertisement
Advertisement