
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा के अंदाज की जितनी तारीफ करें वो कम ही है. मलाइका आज भी अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से कई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक्स में फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. मलाइका अब एक बार फिर बोल्ड लुक में नजर आईं, लेकिन इस बार उन्हें अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
चर्चा में मलाइका का ये लुक
मलाइक अरोड़ा का लुक इस बार सिजलिंग होने के साथ काफी डिफरेंट भी है. एक्ट्रेस ओवरसाइज व्हाइट शर्ट के ऊपर क्रीम कलर का ओवरसाइज वुलन का पोचू स्टाइल स्वेटर पहनी हुई दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को हाई हील्स बूट्स के साथ कंप्लीट किया है. वायरल वीडियो में मलाइका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. बालों को उन्होंने फोल्ड करके बन बनाया हुआ है.
येलो बिकिनी में Nusrat Jahan का सिजलिंग लुक, बीच पर रिलैक्स करती आईं नजर
क्यों ट्रोल हो रहीं मलाइका अरोड़ा?
मलाइका का ये लुक काफी यूनिक है. लेकिन एक्ट्रेस ने शर्ट के साथ बॉटम में कोई जींस या शॉर्ट्स कैरी नहीं किए हैं, जिसपर कई सोशल मीडिया यूजर्स उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें पैंट पहनने की सलाह दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- पैंट भूल गई क्या?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि वो कुछ पहनना भूल गई हैं. स्टाइल अधूरा लग रहा है.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- अजब लोगों की गजब दुनिया.
एक और यूजर ने लिखा- जल्दी में पैंट घर पर रह गई दीदी की.
वहीं, कई लोग मलाइका के पोचू स्टाइल स्वेटर का भी मजाक उड़ा रहे हैं. यूजर ने लिखा- बोरा पहन चल दी मैडम.
वैसे कहना तो पड़ेगा मलाइका हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस का ध्यान अपनी और खींच ही लेती हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ के साथ उनके लुक्स भी चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: