scorecardresearch
 

ओवरसाइज शर्ट संग स्वेटर पहनकर निकलीं Malaika Arora, लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले- दीदी की पैंट घर पर रह गई

अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस के दिलों को जीतने वाली मलाइका अरोड़ा इस बार अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हो रही हैं. मलाइका के नए लुक का फैंस खूब मजाक उड़ा रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. आप भी देखिए एक्ट्रेस का वायरल वीडियो, जिसके सामने आते ही वो हो रहीं ट्रोल.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका का नया लुक देखकर उड़े लोगों के होश
  • सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका के कपड़ों का उड़ा रहे मजाक

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा के अंदाज की जितनी तारीफ करें वो कम ही है. मलाइका आज भी अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से कई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक्स में फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. मलाइका अब एक बार फिर बोल्ड लुक में नजर आईं, लेकिन इस बार उन्हें अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

चर्चा में मलाइका का ये लुक

मलाइक अरोड़ा का लुक इस बार सिजलिंग होने के साथ काफी डिफरेंट भी है. एक्ट्रेस ओवरसाइज व्हाइट शर्ट के ऊपर क्रीम कलर का ओवरसाइज वुलन का पोचू स्टाइल स्वेटर पहनी हुई दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को हाई हील्स बूट्स के साथ कंप्लीट किया है. वायरल वीडियो में मलाइका नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. बालों को उन्होंने फोल्ड करके बन बनाया हुआ है. 

ब्लैक मोनोकनी में Erica Fernandes का बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों ने हाई किया टेम्प्रेचर, फैंस बोले- Hottie 

येलो बिकिनी में Nusrat Jahan का सिजलिंग लुक, बीच पर रिलैक्स करती आईं नजर 

क्यों ट्रोल हो रहीं मलाइका अरोड़ा?
मलाइका का ये लुक काफी यूनिक है. लेकिन एक्ट्रेस ने शर्ट के साथ बॉटम में कोई जींस या शॉर्ट्स कैरी नहीं किए हैं, जिसपर कई सोशल मीडिया यूजर्स उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें पैंट पहनने की सलाह दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- पैंट भूल गई क्या?

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि वो कुछ पहनना भूल गई हैं. स्टाइल अधूरा लग रहा है. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- अजब लोगों की गजब दुनिया.

एक और यूजर ने लिखा- जल्दी में पैंट घर पर रह गई दीदी की. 

 

वहीं, कई लोग मलाइका के पोचू स्टाइल स्वेटर का भी मजाक उड़ा रहे हैं. यूजर ने लिखा- बोरा पहन चल दी मैडम. 

 

वैसे कहना तो पड़ेगा मलाइका हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस का ध्यान अपनी और खींच ही लेती हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ के साथ उनके लुक्स भी चर्चा में रहते हैं. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement