scorecardresearch
 

कोरोना कर्फ्यू के बीच पेट डॉग को लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं मलाइका अरोड़ा, हुईं ट्रोल

कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को मलाइका अरोड़ा अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ वॉक पर नजर आईं. कर्फ्यू के बीच एक्ट्रेस का यूं वॉक पर निकलना लोगों के गले नहीं उतरा. सोशल मीड‍िया पर कई लोगों ने मलाइका के इस एक्शन पर निशाना साधा और उन्हें ट्रोल किया है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा पेट डॉग के साथ ( photo credit-yogen shah)
मलाइका अरोड़ा पेट डॉग के साथ ( photo credit-yogen shah)

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में मौत का तांडव चल रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुंबई में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेक‍िन इस कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को मलाइका अरोड़ा अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ वॉक पर नजर आईं. कर्फ्यू के बीच एक्ट्रेस का यूं वॉक पर निकलना लोगों के गले नहीं उतरा. सोशल मीड‍िया पर कई लोगों ने मलाइका के इस एक्शन पर निशाना साधा और उन्हें ट्रोल किया है. 

Advertisement

शुक्रवार को मलाइका अपने पेट डॉग के साथ मुंबई की सड़कों पर वॉक करती नजर आईं. इस दौरान वे चेहरे पर मास्क लगाए ब्लैक टी-शर्ट और टाइट्स पहनी हुई थीं. उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मलाइका कैस्पर को वॉक पर लेकर आई हैं. यूजर्स ने कैस्पर के साथ उनकी तस्वीरों पर उन्हें बुरा-भला कहा है. एक यूजर ने लिखा- 'ये क्या है...सरकार ने पहले ही अनाउंस कर दिया है कि किसी को भी बेवजह घर से बाहर न‍िकलने की अनुमत‍ि नहीं है और ये सेलेब्स'.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

ट्रोल्स ने मलाइका को सुनाई खरी-खोटी 

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये मुंबई के लिए लॉकडाउन का समय नहीं है क्या?...यहां इंसान घर पर मर रहा है लेक‍िन इन्हें अपने कुत्ते को टहलाना है....ये सही है पैसा फेंकों तमाशा देखो.' एक और यूजर ने लिखा- 'ब्रेक द चेन में क्या मॉर्न‍िंग वॉक की इजाजत है'. इसी तरह से अन्य यूजर्स ने भी मलाइका अरोड़ा को ट्रोल किया है. वहीं करीना कपूर, सैफ अली खान और दीया मिर्जा को भी क्लीन‍िक के बाहर स्पॉट किया गया था. पैपराजी के कैमरे में तीनों स्टार्स की तस्वीरें कैद हुई हैं. 

Advertisement

वेकेशन के लिए ये स्टार्स हो चुके हैं ट्रोल 

मालूम हो मलाइका से पहले अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना कर्फ्यू के बीच वेकेशन मनाने के चलते जमकर ट्रोल हुए हैं. आल‍िया भट्ट, रणबीर कपूर, सारा अली खान, दीप‍िका पादुकोण, रणवीर सिंह, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ ये सभी कर्फ्यू के मध्य वेकेशन पर रवाना होते एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. पैन्डेम‍िक की स्थ‍ित‍ि में सेलेब्स का यूं एंजॉय करना लोगों को रास नहीं आया और स्टार्स को ट्रोल कर दिया. 

 

Advertisement
Advertisement