scorecardresearch
 

घर के बाहर 'तलाकशुदा' लिखी नेमप्लेट लगाना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा, बताई वजह

कई बार मलाइका को तलाकशुदा होने पर जज किया गया है. मलाइका ने अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' पर इसका जिक्र किया. एक्ट्रेस कहती हैं, मैं बिजनेस कर रही हूं, एक मां हूं, एक बेटी हूं, पर लेकिन दुनिया के लिये मैं तलाकशुदा हैं. मलाइका का ये बिंदास एटीट्यूड बता रहा है कि आगे वो रॉक करने वाली हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर छाई हुई हैं. मतलब अब तक लोग मलाइका की फिटेनस पर सरप्राइज थे. उनका डांस लोगों को इंप्रेस करता है. पर किसे पता था कि मलाइका स्टैंअप कॉमेडी भी करना जानती हैं. मलाइका के शो की नई क्लिप सामने आई है. वीडियो में मलाइका तलाक पर बिंदास होकर बोलती दिख रही हैं.

Advertisement

'तलाकशुदा' नेमप्लेट लगाना चाहती हैं मलाइका  
मॉर्डन जमाने में आज भी तलाक लोगों के लिये एक बड़ा शब्द है. महिलाएं चाहें कितनी ही ऊंची उड़ान क्यों ना भर लें, लेकिन अगर तलाकशुदा हैं, तो लोग सबकुछ भूलकर उसे जज करने लगते हैं. कई बार मलाइका को भी जज किया गया है. मलाइका ने अपने शो पर 'तलाकशुदा' होने का जिक्र किया. एक्ट्रेस कहती हैं, मैं बिजनेस कर रही हूं, एक मां हूं, एक बेटी हूं, पर लेकिन दुनिया के लिये मैं तलाकशुदा हैं.

इसके आगे वो कहती हैं कि मेरे घर के बाहर 'तलाकशुदा' नेमप्लेट होनी चाहिये. मलाइका ने ये भी कहा कि वो मूव ऑन कर चुकी हैं. उनका एक्स मूव कर चुका है, लेकिन आप लोग कब मूव ऑन करेंगे. हंसी-हंसी में मलाइका ने उनके हेटर्स को बड़ा जवाब दिया है. अब समझने वाले एक्ट्रेस की बात को समझ जाएंगे. ना समझने वालों के लिए हम क्या कहें. 

Advertisement

अर्जुन संग रिश्ते पर क्या बोलीं मलाइका 
इससे पहले मलाइका ने अपने शो पर अर्जुन कपूर को लेकर भी बात कर चुकी हैं. मलाइका ने कहा, मैं ना सिर्फ उम्र में बड़ी हूं, बल्कि खुद से छोटे आदमी को डेट कर रही हूं. ये मेरी हिम्मत है. पर मैं उनकी लाइफ खराब नहीं कर रही हूं. मैं सबसे कहना चाहती हूं कि मैं उनकी जिंदगी तबाह नहीं कर रही हूं.

मलाइका का कहना है कि अर्जुन कपूर स्कूल जाते बच्चे नहीं हैं, जो अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वो क्लास बंक करके उनके साथ डेट पर चले जाते हैं. वैसे मलाइका में कुछ तो बात है. वरना मजे-मजे में ऐसी गंभीर बातें कह जाना हर किसी के बस की बात नहीं है. 

'मूविंग इन विद मलाइका' पसंद आ रहा है ना?

 

Advertisement
Advertisement