scorecardresearch
 

मां ने ली सेल्फी-मलाइका अरोड़ा ने पाउट बनाकर दिया पोज, मॉम की बर्थडे पर एक्ट्रेस की स्पेशल पोस्ट

गॉर्जियस डीवा मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मॉम संग एक खास थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. फोटो में मलाइका अपनी मम्मी संग फन टाइम एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा अपनी मां के साथ
मलाइका अरोड़ा अपनी मां के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका ने मां को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
  • एक्ट्रेस ने मां के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एंड स्टाइलिश डीवा मलाइका अरोड़ा आज अपनी लविंग मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मां का बर्थडे हो और मलाइका उन्हें स्पेशल फील ना कराएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. जी हां, आप सही समझ रहे हैं, मलाइका ने अपनी मां की बर्थडे को अपनी स्पेशल पोस्ट से बेहद स्पेशल बना दिया है. 

Advertisement

गॉर्जियस डीवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मॉम संग एक खास थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में मलाइका अपनी मम्मी संग फन टाइम एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.

स्पेशल है मां के लिए मलाइका की बर्थडे विश
फोटो में मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग और प्यार किसी के भी दिल को जीत सकती है. फोटो में मलाइका की मॉम मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके साथ बैठी मलाइका कैमरे में देखकर पाउट बनाते हुए पोज दे रही हैं. मदर-डॉटर की इस फोटो में हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. मलाइका ने मां संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- अरोड़ा फैमिली की बैकबॉन...हमारी मॉमसी. हैप्पी बर्थडे...लव यू. मलाइका ने कैप्शन में मां को कूलेस्ट भी बताया है. 

ब्लैक बिकिनी ड्रेस पहन पेरिस फैशन वीक में पहुंचीं प्रेग्नेंट Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर लूट ली महफिल 

Advertisement


सान्या मल्होत्रा का लेटेस्ट फोटोशूट, खूबसूरत बैकग्राउंड के बीच दिखा ग्लैमरस अंदाज

फैंस सेलेब्स कर रहे मलाइका की मॉम को बर्थडे विश
मलाइका की पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्स उनकी मां को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने हार्ट इमोजी के साथ मलाइका की मॉम को प्यार दिया है. करिश्मा कपूर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आंटी. सोफी चौधरी, फराह खान समेत कई सेलेब्स मलाइका की पोस्ट पर उनकी मां को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मलाइका अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर ही एक्ट्रेस को फैमिली टाइम एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. हम भी एक्ट्रेस की मां को उनके बर्थडे पर ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement