scorecardresearch
 

Malaika Arora ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो, दोस्त सीमा ने किया फनी कमेंट

मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह योगासन करके दिखा रही हैं. येलो कलर के वर्कआउट आउटफिट को पहने मलाइका को योग मैट पर एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट पर सीमा सजदेह ने फनी जवाब दिया.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका ने शेयर किया वीडियो
  • सीमा ने किया फनी कमेंट
  • योग करने की दे रहीं मोटिवेशन

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. मलाइका को अक्सर जिम और योग सेंटर के बाहर स्पॉट किया जाता है. मुंबई के मलाइका अरोड़ा अपना योग स्टूडियो भी चलाती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस खुद तो योग करती ही हैं, साथ ही कई लोगों को सिखाती भी हैं. इसके अलावा मलाइका अपने फैंस को भी योग और एक्सरसाइज करने के लिए मोटिवेट करती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

मलाइका ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह योगासन करके दिखा रही हैं. येलो कलर के वर्कआउट आउटफिट को पहने मलाइका को योग मैट पर एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. मलाइका अरोड़ा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उन्हें इस डायनामिक पोज में योग करना पसंद है. ऐसे में उन्होंने फैंस से अपने वीडियो शेयर करने के लिए भी कहा. इस पोस्ट के जवाब में सीमा ने फनी जवाब दिया.

सीमा सजदेह ने किया फनी कमेंट

मलाइका के फैंस से वीडियो शेयर करने की बात का जवाब देते हुए सीमा ने पूछा कि क्या वह शवासन करते हुए वीडियो शेयर कर सकती हैं. मलाइका अरोड़ा के कई फैंस उन्हें अपनी प्रेरणा बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'फिटनेस क्वीन.' दूसरे ने लिखा, 'आप बहुत मेहनत करते हो बेबी लव यू.' एक और फैन ने लिखा, 'वो मेरी इंस्पिरेशन हैं. योग को लेकर उनका प्यार बेहतरीन है.'

Advertisement
मलाइका अरोड़ा

सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से नि‍कलना हुआ मुश्किल

सीमा सजदेह, एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ हैं. दोनों ने कुछ समय पहले ही मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है. काफी समय से दोनों अलग भी रह रहे हैं. सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं, जिनका नाम निर्वान और योहान है. सीमा को नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में देखा गया था. 

Vikram Box Office: 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार, बनी कमल हासन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वह इन दिनों फैंस को योग करने के लिए मोटिवेट करने के अलावा छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. अपनी छुट्टियों की फोटोज को भी मलाइका इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. उन्होंने समंदर में स्विमिंग के लिए जाते हुए अपने फोटो को शेयर किया था. इसके अलावा उन्होंने एक बेहद सेक्सी फोटोशूट की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर डाली थीं.

 

Advertisement
Advertisement