scorecardresearch
 

मैग्जीन कवर के लिए मलाइका ने कराया स्टनिंग फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में लुक्स मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो मलाइका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शेयर की हुई वीडियो में मलाइका एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनी नजर आई हैं.

Advertisement
X
लुक्स मैगजीन कवर के लिए मलाइका ने पहली बार कराया फोटोशूट, शेयर की कई ड्रेसेस में तस्वीरें
लुक्स मैगजीन कवर के लिए मलाइका ने पहली बार कराया फोटोशूट, शेयर की कई ड्रेसेस में तस्वीरें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका ने अपने नए फोटोशूट की शेयर की तस्वीर
  • लुक्स मैगजीन के लिए मलाइका का फोटोशूट
  • शानदार ड्रेसेस में नजर आईं मलाइका

मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी तस्वीरों और फिटनेस से फैंस को अपना दीवाना बनाए रहती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर फिर फैंस को इंम्प्रेस कर दिया गया है. लुक्स मैगजीन के लिए मलाइका ने कई तरह के आउटफिट पहन फोटोशूट करवाकर तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को ट्रीट दी है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया मैगजीन कवर

फोटोशूट की कई तस्वीरें और वीडियो मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें मलाइका ने 5 ड्रेसेस पहनी हुई है. बता दें की मलाइका पहली बार लुक मैगजीन के कवर में नजर आने वाली है. तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा मेरा यह सुपर सेक्सी लुक देखिए 2022 लुक्स मैगजीन कवर के लिए.

ब्राउन फ्लोरल ड्रेस में शेयर की फोटो

वीडियो की पहली तस्वीर में मलाइका ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें ब्राउन कलर के फ्लोरल लुक से ड्रेस को डिजाइन किया हुआ है. इस ड्रेस के साथ मलाइका ने बिना ज्वैलरी पहने हॉट रेड लिपस्टिक से अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है. इस ड्रेस के साथ कर्ली बालों के साथ फोटोशूट करवाया है.

गिरते-गिरते बचीं उर्फी जावेद, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- नशा बंंद करो

Advertisement

फेदर लुक से ड्रेस को दिया शानदार लुक

वीडियो में मलाइका ने अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करते हुए सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी हुई है, ड्रेस को लुक देने के लिए फेदर से कवर किया गया है. मलाइका ने ड्रेस के साथ ग्रे कलर की हील्स डाली हुई हैं और गले में हैवी नेकलेस पहने इस ड्रेस को ज्वैलरी से पेयर अप किया है. इसी ड्रेस में मलाइका ने लुक मैगजीन के कवर के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.

ड्राइवर की मौत के बाद इमोशनल हुए Varun Dhawan, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

गोल्डन वन पीस में नजर आईं मलाइका

मैगजीन कवर के लिए और तस्वीरों में मलाइका ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. जिसके साइड में फेेदर लगाकर ड्रेस को काफी शानदार लुक दिया है. इस गाउन के साथ मलाइका ने न्यूड मेकअप किया है और टिआरा पहने तस्वीरे क्लिक करवाई हैं.

लाइट पर्पल ड्रेस पहने शेयर की तस्वीर

एक और तस्वीर में मलाइका ने लाइट पर्पल कलर की ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें मलाइका ने ज्वैलरी पहने लुक को कंप्लीट किया है. बता दें की मलाइका की यह तस्वीरें फेमस फोटोग्राफर प्रसाद नायक ने खींची हैं. और यह सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट उत्तम घोष ने डिजाइन किए हैं. मलाइका के इन लुक के लिए हेयर और मेकअप में नम्रता सोनी ने कमाल दिखाया है.

Advertisement

49 साल की उम्र में अपनी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय

मलाइका इन तस्वीरों में काफी फिट नजर आई हैं, क्योंकि मलाइका अपनी फिटनेस और डाइट का काफी ध्यान रखती हैं. फिटनेस फ्रीक मलाइका अपने फिगर को मेनटेन रखने के लिए काफी कुछ करती हैं. सुबह व्रकआउट के बाद मलाइका सिर्फ ड्राइ फ्रयूट्स खाती हैं उसके बाद अपनी डाइट का पूरी तरह ख्याल रखते हुए सीधा शाम को 7 बजे ही अपना डिनर करती हैं.

 

Advertisement
Advertisement