scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत ने शेयर की शतरंज खेलते हुए तस्वीर, इस वजह से हो गईं ट्रोल

तस्वीर के कैप्शन में मल्लिका ने लिखा, "ध्यानपूर्वक, सावधानी से, अपनी मूव प्लान कर रही हूं."

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड स्टार्स को ऑडियंस से बेहिसाब अटेंशन मिलता है लेकिन कई बार यही अटेंशन उनके लिए सिरदर्द भी बन जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ भी ऐसा ही हुआ. सोशल मीडिया पर मल्लिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो चेस खेलती नजर आ रही हैं.

Advertisement

तस्वीर में मल्लिका चेसबोर्ड के आगे काफी गंभीर मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में मल्लिका ने लिखा, "ध्यानपूर्वक, सावधानी से, अपनी मूव प्लान कर रही हूं." मल्लिका की इस तस्वीर पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कमेंट बॉक्स में अधिकतर लोगों ने मल्लिका को ट्रोल किया है.

दरअसल मल्लिका ने जो मोहरे चेसबोर्ड पर रखे हुए हैं वो पूरी तरह गलत हैं. यदि मान भी लिया जाए कि खेल के दौरान उनके प्यादों ने इस तरह जगह बदली होगी तो भी दोनों सेनाओं में प्यादों और बाकी मोहरों की संख्या दिमाग में खटकती है. मल्लिका को इसी वजह से लोगों ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने पूछा, "मैम ये बताओ कि आपने वजीर निकाला कहां से?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Carefully, cautiously, planning my move 😋😋⚠️🧐🤫 #sundaying❤️ #sundaymusings #weekendvibes😎 #chessiesofinstagram #chessgame #sundaychill #sundayoutfit❤️ #mallikamagic

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

Advertisement

एक अन्य यूजर ने मल्लिका की टांग खींचते हुए लिखा, "कुछ भी उल्टा सीधा रखकर दिखाने लगे. कोई मूव नहीं है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मतलब एक पोस्ट के लिए कुछ भी." एक यूजर ने तो सीधे तौर पर लिखा कि आपको खेलना नहीं आता है मैम. इसी तरह के कई कमेंट मल्लिका की पोस्ट पर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

Advertisement
Advertisement