scorecardresearch
 

'विक्की विद्या का...' फिल्म को मना कर चुकी थीं मल्लिका शेरावत, फिर कैसे हुईं राजी?

राज ने बताया कि कैसे मल्लिका इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं. एक्ट्रेस को पहले लगा था कि उन्हें फिल्म में किसी आइटम सॉन्ग के लिए अप्रोच किया जा रहा है. लेकिन जब उन्हें पता चला कि सच तो कुछ और ही है वो बेहद एक्साइटेड हो गई और हामी भर दी. 

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी
मल्लिका शेरावत, राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी

राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. फिल्म में राजकुमार और तृप्ति को तो पसंद किया ही जा रहा है पर साथ ही मल्लिका शेरावत की भी खूब चर्चा है. एक्ट्रेस भले ही कुछ सेकेंड के लिए ट्रेलर में दिखीं है लेकिन फैंस पर अपनी छाप छोड़ने में पूरी सफल रही है. लेकिन क्या आपको पता है मल्लिका पहले इस किरदार को मना करने वाली थी. तो फिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी. 

Advertisement

मल्लिका ने किया था ना

इस बात का खुलासा डायरेक्टर राज शांडिल्य ने किया है. राज ने बताया कि कैसे मल्लिका इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं. एक्ट्रेस को पहले लगा था कि उन्हें फिल्म में किसी आइटम सॉन्ग के लिए अप्रोच किया जा रहा है. लेकिन जब उन्हें पता चला कि सच तो कुछ और ही है वो बेहद एक्साइटेड हो गई और हामी भर दी. 

TOI से बातचीत में डायरेक्टर बोले- मैंने मल्लिका शेरावत को ध्यान में रखकर ही ये किरदार लिखा था. फिल्म 1997 में सेट है और उनका किरदार एक मिडिल क्लास की मॉडर्न महिला का है. जब हमने उनसे पहली बार कॉन्टैक्ट किया तो उन्हें लगा कि हम उन्हें कोई डांस नंबर ऑफर कर रहे हैं. जब हमने उन्हें बताया कि ये किरदार सिर्फ उनके लिए ही बनाया गया है तो उन्हें ये रोल बहुत पसंद आया और वो तुरंत इसके लिए तैयार हो गईं.

Advertisement

स्क्रिप्ट की फैन हुईं मल्लिका

राज शांडिल्य ने बताया कि उन्हें विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए मल्लिका को मनाने में ज्यादा समय नहीं लगा. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद, वो खुद आगे आईं और उन्होंने कहा कि उन्हें ये किरदार पसंद आया और वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. राज के मुताबिकर, एक्ट्रेस बस किसी ऐसे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थीं जो उन्हें एक्साइट कर सके.

बात करें फिल्म की कहानी की तो ये फिल्म 90 के दशक में सेट है और एक न्यूली मैरिड कपल विक्की और विद्या पर आधारित है. जब उनकी शादी की रात की वीडियो सीडी गायब हो जाती है, तो ये उनके रिश्ते और मान-सम्मान को खतरे में डाल देती है. जैसे-जैसे कपल खोई हुई सीडी को वापस पाने की जुगत करता है, उनके लिए नई नई चुनौतियां सामने आ खड़ी होती है. कहानी में ऐसे मोड़ आते हैं जो दर्शकों के लिए बेहद मजेदार होने वाले हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement