मर्डर क्वीन मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं. दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर मल्लिका शेरावत ने क्या और क्यों बोला है. ये आप सबको पता चल ही चुका है. इसके अलावा मल्लिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर उन्हें टारगेट और मेंटल टॉर्चर करने का इल्जाम भी लगाया है. मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में मल्लिका से जुड़ी कुछ पुरानी कहानियां भी बाहर चुकी हैं. इन्हीं में से कहानी मल्लिका की शादी को लेकर भी है.
अब तक कुंवारी हैं मल्लिका
24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में जन्मी मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. मल्लिका को फिल्म इंडस्ट्री में आना था. इसलिये उन्होंने अपना नाम मल्लिका रख लिया था. कहा जाता है कि मल्लिका की मां हमेशा से ही उनके करियर के सपोर्ट में थीं, लेकिन पिता खिलाफ. पर मल्लिका ने हमेशा दिल की सुनी और फिल्म इंडस्ट्री में आ गईं नाम कमाने.
मर्डर में मल्लिका की इमरान हाशमी के साथ जोड़ी बनी और वो रातों-रात एक पॉपुलर एक्ट्रेस बनकर सबके सामने आईं. अब आते हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर. 45 की मल्लिका अब तक खुद को कुंवारी बताती हैं. पर क्या ये पूरा सच है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1997 में खबर आई कि मल्लिका की शादी दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से हुई है. पर उनका रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला और इसके बाद 2001 में दोनों ने तलाक ले लिया. यहां तक ये भी कहा गया कि उन्हें एक बच्चा भी है.
मल्लिका की शादी हुई या नहीं. या फिर उन्हें बच्चा है या नहीं. ये बात सिर्फ वही बता सकती हैं. उनके अलावा मल्लिका की शादी हर किसी के लिये रहस्य ही बनी हुई है. मल्लिका ने कभी मीडिया के सामने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ पर कुछ नहीं बोला. इसलिये इस बारे में कुछ भी बोलना काफी जल्दबाजी होगा. वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म RK/RKAY 22 जुलाई को रिलीज रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ कुब्रा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा भी नजर आने वाले हैं.