बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. साल 2007 में आई फिल्म 'वेलकम' से यह मशहूर हुई थीं. हाल ही में इन्होंने इस फिल्म की तीसरी फ्रैंचाइजी के बारे में बताया. इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, श्रुति हासन और नाना पाटेकर शामिल थे. इस फिल्म का मल्लिका शेरावत हिस्सा नहीं थीं.
मल्लिका शेरावत ने कही यह बात
पिंकविला संग बातचीत में मल्लिका शेरावत ने बताया कि अगर वह इस फिल्म का हिस्सा बनती भी हैं तो डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लेंगे. उन्हें रिप्लेस कर दिया जाएगा. मल्लिका शेरावत ने कहा कि वेलकम का सीक्वल बनेगा तो डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को ही डालेगा न उसमें. वेलकम 2 बनी तो उसमें अपनी गर्लफ्रेंड को डाल दिया बताओ. अब मैं क्या करूं?
फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी फिल्म में जब किसी को कास्ट करना होता है तो क्या प्रक्रिया रहती है. इसपर बात करते हुए मल्लिका शेरावत ने कहा कि डायरेक्टर अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को ही फिल्म में कास्ट करते हैं, यही रिवाज चलता आया है. लीड एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड का कास्ट करता है और उन्हें इसके बाद कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. बॉलीवुड में मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, मैं तभी कास्ट की जाती हूं, जब मेरे अंदर कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर टैलेंट देखता है. मैं भी इसी तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करना प्रिफर करती हूं.
'बिकिनी पहनती हो, अश्लील सीन्स करती हो', लोगों के सवाल से टूटा Mallika Sherawat का दिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका शेरावत हाल ही में वेब सीरीज 'नकाब' में नजर आई थीं. इस सीरीज में वह रजत कपूर संग मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. फिल्में भी मल्लिका शेरावत के पास हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. इसके अलावा मल्लिका शेरावत का एक और वेब शो आने वाला है जो कुछ महीनों में रिलीज होगा. इसकी शूटिंग अभी एक्ट्रेस को करना बाकी है.