बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी बोल्ड मानी जाती हैं. 'मर्डर' और 'ख्वाहिश' जैसी फिल्मों ने उनके बोल्ड रोल्स को काफी सराहा गया. अब हाल के इंटरव्यू में मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातें की हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के एक ग्रुप पर उन्हें मेंटली टॉर्चर किए जाने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि लोग सिर्फ उनकी बॉडी और ग्लैमर पर ही फोकस करते हैं, जबकि उनकी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की जाती है.
मल्लिका ने कही यह बात
मीडिया पोर्टल संग बातचीत में एक्ट्रेस ने पिछले 20 सालों में उनके लिए लिखे गए किरदार में बदलाव के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''पहले एक्ट्रेस काफी अच्छी थीं, सती-सावित्रि जैसी काफी मासूम थीं या फिर वह कैरेक्टरलेस वैम्प्स जैसी होती थीं. उनके लिए सिर्फ दो तरीके के किरदार लिखे जाते थे. अब जो बदलाव दिखने को मिल रहा है, वह महिलाओं को इंसान जैसा बनाता है. वह खुश या उदास हो सकती हैं. वह गलतियां कर सकती हैं, लड़खड़ा सकती हैं और इन सबके बावजूद आप उनसे प्यार करते हैं.''
एक्ट्रेस ने 'मर्डर' में अपने किरदार की तुलना 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण के रोल से की और कहा कि एक्ट्रेसेस को अपनी बॉडी पर अधिक विश्वास है. इस तरह की हलचल तब पैदा हुई थी, जब मैंने 'मर्डर' की थी. तब लोगों ने किस और बिकिनी के बारे में तरह-तरह की बातें की थीं. दीपिका पादुकोण ने 'गहराइयां' में जो किया, वह मैंने 15 साल पहले कर दिया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे.'' उन्होंने आगे कहा, "मुझे आपको बताना चाहिए कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहा था. यह लोग केवल मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे और मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं. मैंने 'दशावतारम', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'वेलकम' में काम किया, लेकिन किसी ने मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की.''
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका 'आरके' में नजर आएंगी, जिसमें रजत कपूर भी होंगे. उन्होंने ही फिल्म को लिखा है और डायरेक्ट भी की है. फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा भी मुख्य किरदार में हैं. यह कॉमेडी-ड्रामा 22 जुलाई को रिलीज होगी और रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर 'शमशेरा' से भिड़ेगी.