हाथरस केस को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश की भावना है. दलित परिवार और उनकी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी पर देशभर के लोगों के दिलों में गुस्सा है. सेलेब्स हो या आम इंसान सभी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
मल्लिका ने लिखा, "जब तक भारत के लोग महिलाओं के बारे में अपनी मध्ययुगीन मानसिकता में बदलाव नहीं करते तब तक कुछ नहीं बदलेगा. #HathrasHorror #NirbhayaCase" मल्लिका के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, "लेकिन जिस तरह के रोल आपने बॉलीवुड फिल्मों में किए हैं वो आपके बयान के विरोधाभासी हैं."
यूजर ने लिखा, "आपको नहीं लगता कि अपनी फिल्मों के जरिए जिस तरह के मैसेज आप देती हैं वो भी एक अहम भूमिका निभाता है. बदलाव सबसे पहले उस इंसान से शुरू होना चाहिए जो इस बारे में बात कर रहा है." मल्लिका शेरावत ने यूजर को करारा जवाब दिया और लिखा, "तो जिन फिल्मों में मैं काम करती हूं वो रेप के लिए इनवाइट करते हैं!"
But the kind of roles you have played in Bollywood movie contradict your statement. Don’t you thing the kind of message you deliver through your movies also play an important role.
— Karan Kumar (@karan007kay) October 7, 2020
Improvement should start from the person who is making the statement first.
So the movies I act in are an invitation for rape!!! It’s mentality like yours that make Indian society regressive for women! If you hv a problem wt my movies then Don’t see them #nocountryforwomen https://t.co/I5XdN7zAA6
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) October 7, 2020
महिलाओं का जीना दुश्वार है
मल्लिका ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "ये तुम जैसे लोगों की सोच है जिसके चलते महिलाओं का भारतीय समाज में जीना दुश्वार हो गया है. अगर तुम्हें वाकई मेरी फिल्मों से कोई दिक्कत है तो उन्हें मत देखा करो." मल्लिका ने अपनी बात के साथ हैश टैग #nocountryforwomen लिखा है. उनके ट्वीट को तमाम लोगों ने रीट्वीट किया है और मल्लिका की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें-