scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत का कमबैक, फिल्म Rk/Rkay इस दिन होगी रिलीज

रजत कपूर और मल्लिका शेरावत की फिल्म 'Rk/Rkay' को रिलीज से पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. साथ ही इसे खूब सराहना भी मिली है.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द आएगी मल्लिका की फिल्म
  • एक्ट्रेस कर रहीं बड़े पर्दे पर वापसी

मल्लिका शेरावत एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह फिल्म Rk/Rkay में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म एक चिंतित निर्देशक (आरके) की कहानी है. इस फिल्म के जरिये मल्लिका शेरावत के साथ रजत कपूर काम कर रहे हैं. अब फिल्म Rk/Rkay की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

Rk/Rkay की कहानी आर के नाम के डायरेक्टर पर आधारित है, जो अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी करता है. लेकिन एडिट टेबल पर उसे चीजें बहुत सही नहीं लग रही हैं. आरके के मन में कुछ गलत होने का डर है. और उसका सबसे बुरा सपना सच हो जाता है. उसे एडिट रूम से एक परेशान करने वाला फोन आता है, जिसमें कहा जाता है कि फिल्म का हीरो प्रोजेक्ट से बाहर निकल गया है. फिल्म के प्लॉट पर नियंत्रण कर रहा है. महबूब की फिल्म खत्म हो गई है- आरके और उसकी टीम को उसे ढूंढना चाहिए और उसे फिल्म में वापस भेजना चाहिए.

कब हो रही है रिलीज?

रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रजत कपूर और मल्लिका शेरावत की फिल्म 'Rk/Rkay' को रिलीज से पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. साथ ही इसे खूब सराहना भी मिली है. शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फ्लोरेंस में रिवर टू रिवर फेस्टिवल, बुकियन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, ऑस्टिन फिल्म महोत्सव और पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जहां इसे पसंद भी किया गया. 

Advertisement

Ram Gopal Varma के खिलाफ मुकदमा दर्ज, द्रौपदी मुर्मू पर किया था विवादित ट्वीट

रजत कपूर ने कही ये बात

फिल्म के बारे में बात करते हुए रजत कपूर कहते हैं, "Rk/Rkay एक ऐसा विचार है, जो लगभग पिछले 10 सालों से मेरे साथ था. धीरे-धीरे यह अपने वर्तमान स्वरूप को खोजने के लिए विकसित हुआ है. यह एक मैड फिल्म है. यह निराली और मजेदार है और इसका एक अलग टेस्ट है. इसे अपने दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता."

मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं... मौत की अफवाह पर आया हास्य कवि का बयान

प्रियांशी फिल्म्स (प्रियम श्रीवास्तव और हर्षिता करकरे) द्वारा निर्मित इस फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. एनफ्लिक्स प्राइवेट लिमिटेड (नितिन कुमार और सत्यवर्रत गौड) एक मिथ्या टॉकी और प्रियाशी फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत ‘RK/Rkay’ को रजत कपूर ने लिखा और निर्देशित किया है.

 

Advertisement
Advertisement