भारतीय सिनेमा में मल्लिका शेरावत ओरिजनल क्वीन कही जाती हैं. इन्होंने ही फिल्मों में ग्लैमर का तड़का लगाना शुरू किया था. इनके किसिंग सीन पर काफी विवाद भी होते नजर आए थे, लेकिन करियर में ऊंचाइयां छूने से इन्हें कोई नहीं रोक सका था. आज यह इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. फिल्म 'मर्डर' में मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि पहले जमाने में लोग किसिंग सीन तक को अपनाते नहीं थे, उन्हें आपत्ति होती थी, लेकिन अब उन्हें फ्रंटल न्यूडिटी भी मंजूर है.
मल्लिका शेरावत ने कही यह बात
हाल ही में मल्लिका शेरावत वेब सीरीज 'नकाब' के दौरान ऑडियन्स के उस बर्ताव के बारे में खुलकर बात करती नजर आईं, जब लोग किसी भी बोल्ड सीन को अपनाने से इनकार करते थे और उसे ईर्द-गिर्द कॉन्ट्रोवर्सी करने लगते थे. जूम टीवी संग मल्लिका ने बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि बतौर सोसायटी हम काफी आगे बढ़ चुके हैं. अब लोगों को फ्रंटल न्यूडिटी देखनी भी मंजूर है. जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो लोगों को किसिंग सीन भी मंजूर नहीं था. महिलाएं भी अब फ्रंटल न्यूडिटी को अलाओ करती हैं."
बता दें कि मल्लिका शेरावत ने करियर में काफी बोल्ड च्वॉइसेस कीं. अपनी करियर के दौरान इन्होंने 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्में कीं. इससे पहले मल्लिका शेरावत ने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा था कि मैंने डायरेक्टली चीजें फेस नहीं कीं. स्टारडम मेरे लिए काफी आसान रहा. मैं लकी थी और मेरे लिए चीजें खुद होती चली गईं. मैं मुंबई आई. मुझे ख्वाहिश और मर्डर फिल्म मिली. मुझे ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. लेकिन फिल्मों के बाद, क्योंकि मर्डर थोड़ी बोल्ड फिल्म थी, मेरी इंडस्ट्री में बोल्ड इमेज बन गई. कई मेल एक्टर्स ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की. उनका कहना था कि अगर आप ऑनस्क्रीन बोल्ड हो सकती हो तो ऑफस्क्रीन क्यों नहीं?
'वेलकम' के सीक्वल में नहीं होंगी मल्लिका शेरावत! एक्ट्रेस बोलीं- डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को डालेगा
मल्लिका शेरावत ने आगे कहा कि उनमें से किसी ने भी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन पर्सोना को अलग-अलग नहीं रखा. ऐसे में मुझे कई बार बुरी स्थिति का भी सामना करना पड़ा. मैं एक मजबूत महिला हूं. मैं अपने मेल एक्टर्स से कहती थी कि माफ करिएगा, मैं कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी. मैं बॉलीवुड में कॉम्प्रोमाइज करने नहीं आई हूं, करियर बनाने आई हूं. ऐसे में फिर कभी उन्होंने मेरे साथ काम नहीं किया.