बॉलीवुड के दबंग सलमान खान परफेक्ट मामू जान हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. इस बात को साबित करता हुआ एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जो दबंग खान फैंस के बीच वायरल है. वीडियो दुबई के Da-Bangg टूर का बीटीएस वीडियो है. जिसमें सलमान खान अपने भांजे-भांजी संग मस्ती करते हुए दिखते हैं.
अर्पिता के बच्चों संग सलमान का डांस
अर्पिता खान के दोनों बच्चे भी सलमान खान के साथ इस टूर पर मौजूद रहे. आयत और आहिल के साथ सलमान खान बैकस्टेज डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में सलमान की फिल्म रेस 3 का गाना 'अल्लाह दुहाई' चल रहा है. स्टेज पर सलमान खान आहिल और आयत संग नजर आ रहे हैं. सलमान खान दोनों को इस गाने के मूव्स दिखा रहे हैं.
वे आहिल को डांस करने को कहते हैं लेकिन आहिल हैं कि मामूजान की बात ही नहीं मान रहे. वे शरमा रहे हैं. दोनों बच्चों को जिस अंदाज में सलमान खान एंटरटेन करते दिखे, उसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. तीनों का बॉन्ड साफ नजर आता है. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में अर्पिता की बेटी बेहद क्यूट लग रही हैं. सलमान खान इन दोनों ही बच्चों से बहुत लगाव रखते हैं.
The Fame Game Review: फिल्मी दुनिया का फेक सच है 'द फेम गेम', कमजोर दिखा Madhuri Dixit का OTT डेब्यू
फैंस ने इस वीडियो को क्यूट बताया है. सलमान खान के इस दबंग टूर के वीडियो भी शेयर किए गए हैं. जहां स्टेज पर सलमान खान ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर महफिल लूट ली. सलमान के साथ इस टूर पर सई मांझरेकर, पूजा हेगड़े, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ, गुरु रंधावा, आयुष शर्मा नजर आए. ये टूर सक्सेफुल रहा. जिसका सबूत शोज के वीडियो देख मालूम पड़ता है.
आप भी सलमान खान की उनके भांजे-भांजी संग क्यूट बॉन्डिंग को देखना मिस ना करें.