scorecardresearch
 

पंचायत 2 की एक्ट्रेस से मिलने पहुंचीं मंदाकिनी, सुनीता राजवार ने फोटो शेयर कर जताई खुशी

सुनीता राजवार ने इंस्टाग्राम पर मंदाकिनी संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस के स्वीट जेस्चर के लिए खुशी जाहिर की है. सुनीता राजवार फोटो में मंदाकिनी संग मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. उनकी खुशी का अंदाजा आप उनके चेहरे की मुस्कुराहट से लगा सकते हैं.  

Advertisement
X
सुनीता राजवार, मंदाकिनी
सुनीता राजवार, मंदाकिनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनीता राजवार से मिली मंदाकिनी
  • सुनीता ने शेयर की फोटो

गुल्लक और पंचायत 2 जैसी सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों की वाहवाही लूटने वाली एक्ट्रेस सुनीता राजवार को एक खास सरप्राइज मिला. सुनीता राजवार की दमदार एक्टिंग से इंप्रेस होकर अब पॉपुलर एक्ट्रेस मंदाकिनी उनसे मिलने पहुंचीं. मंदाकिनी ने सुनीता राजवार से मिलकर उनके काम की तारीफ भी की. 

Advertisement

सुनीता राजवार से मिलीं मंदाकिनी

सुनीता राजवार ने अब इंस्टाग्राम पर मंदाकिनी संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस के स्वीट जेस्चर के लिए खुशी जाहिर की है. सुनीता राजवार फोटो में मंदाकिनी संग मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. उनकी खुशी का अंदाजा आप उनके चेहरे की मुस्कुराहट से लगा सकते हैं.  

सुनीता ने इंस्टाग्राम पर मंदाकिनी संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने लिखा- मंदाकिनी जी और उनकी मां से सेट पर मिली. ये सुनना काफी अच्छा था कि वो मुझसे मिलना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें गुल्लक और पंचायत में मेरा काम काफी पसंद आया. मंदाकिनी जी और उनकी मां ने जिस तरह मेरी तारीफ की, उनका गले लगाना, प्यार और अफेक्शन हमेशा मेरे साथ रहेगा. इतने प्यार के लिए आपका शुक्रिया. 

Advertisement


जब Shahid Kapoor संग रोमांटिक हुईं Mira Rajput, पति को किया lip-lock, वायरल है 

JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 5: सुस्त रफ्तार से 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही फिल्म, 5वें दिन की कमाई ने किया निराश 

सुनीता राजवार ने मंदाकिनी संग जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें आप सुनीता राजवार को मंदाकिनी और उनकी मां संग चेयर पर बैठा हुआ देख सकते हैं. इस स्पेशल मीटिंग से सभी काफी खुश लग रहे हैं. सुनीता के मंदाकिनी संग पोस्ट शेयर करते ही फैंस भी उनको बधाई दे रहे हैं. 

फिल्मी दुनिया में काफी एक्टिव हैं सुनीता राजवार

सुनीता राजवार ने पंचायत 2 में क्रांति देवी का रोल प्ले किया था. उनकी दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. वे इसके अलावा भी कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. वे करीब 2 दशक से एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement