बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया है. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है. राज कौशल की अंतिम विदाई की कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुए थे. मालूम हो, मंदिरा ने भी पति की अर्थी को कंधा दिया. अब मंदिरा और उनके दिवगंत पति राज कौशल की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में दिख रही हैं.
दुल्हन के जोड़े में नजर आईं मंदिरा
मंदिरा की इस तस्वीर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस अपने दिवगंत पति राज कौशल के संग पोज देती नजर आ रही हैं. जहां मंदिरा दुल्हन के लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं राज व्हाइट कोट पैंट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. मंदिरा के हाथों में महेंदी, चेहरे पर श्रृंगार और माथे पर बिंदी वाकई में काफी प्यारी लग रही है.
उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. पति के निधन के बाद वायरल हो रही यह तस्वीर काफी इमोशनल है.
सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
राज और मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 में हुई थी. कपल ने 19 जून 2011 को बेटे वीर का स्वागत किया था. पिछले साल मंदिरा और राज ने 4 साल की बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी कौशल है. खबरों की माने तो मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात मुकुल आनंद के घर पर हुई थी. मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज उस समय मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे. यहीं से दोनों ने एक दूसरे को देखा और उनके प्यार की शुरुआत हुई.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
अब राज का मंदिरा और दोनों बच्चों को छोड़ जाना एक्ट्रेस के लिए बड़े सदमे से कम नहीं है. दोनों एक दूसरे के संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे और अक्सर मंदिरा अपने पति के संग तस्वीरें शेयर करती रहती थीं.