एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए पिछला कुछ समय मुश्किल भरा रहा है. उनके हसबेंड और बॉलीवुड डायरेक्टर राज कौशल का 30 जून, 2021 को 51 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से मंदिरा बेदी बिल्कुल टूट गईं. मगर अब एक्ट्रेस ने सच को स्वीकार आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ही इस बात की जानकारी साझा की है.
मंदिरा ने बढ़ाया खुद का हौसला
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरी एक वर्थ है, मेरी एक क्षमता है, मुझे लोग प्यार करते हैं, मैं मजबूत हूं. फिर से शुरुआत करने का वक्त आ गया है. My #dailyaffirmation. मंदिरा की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. इंडस्ट्री से भी सेलेब्स ने उनका मनोबल बढ़ाया है. उनकी इस पोस्ट पर अर्जुन बिजलानी तन्वी शाह समेत अन्य स्टार्स ने भी कमेंट किया है. 26 जुलाई, 2021 को मंदिरा ने ये पोस्ट शेयर किया.
मां संग टाइम स्पेंड कर रहीं मंदिरा बेदी
राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इसमें वे अपने बच्चों वीर और तारा संग नजर आ रही हैं, साथ में उनके पैरेंट्स विरेंद्र सिंह बेदी और गीता बेदी भी शामिल हैं. बता दें कि राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ. पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस दुखद खबर से आहत हो गई थी.
विशाल को हराकर अर्जुन बिजलानी ने जीता KKK11 का पहला 'K Medal', मिलेंगे ये फायदे
25 साल का शानदार रिश्ता
राज कौशल के निधन की खबर पीटीआई को देते हुए रोहित रॉय ने कहा कि दिन के साढ़े 4 बजे हार्ट अटैक आने से घर पर उनका निधन हो गया. मंदिरा बेदी और राज कौशल ने फरवरी, 1999 को शादी की थी. दोनों का साथ 25 साल का था और दोनों की शादी को भी 23 साल हो गए थे.