scorecardresearch
 

पति की मौत के बाद मंदिरा बेदी ने बदली इंस्टाग्राम DP, सोशल मीडिया से बनाई दूरी

जहां पहले मंद‍िरा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल डीपी में उनका हंसता-मुसकुराता चेहरा नजर आता था, अब उसकी जगह एक्ट्रेस ने ब्लैक डीपी डाल दी है. यह उनके दुख को बयां करने का तरीका है जिसके जर‍िए उन्होंने सोशल मीड‍िया से अपने कट-ऑफ होने का इशारा किया है.  

Advertisement
X
मंद‍िरा बेदी
मंद‍िरा बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति की मौत से टूटीं मंद‍िरा बेदी
  • एक्ट्रेस ने बदली इंस्टाग्राम प्रोफाइल
  • हार्ट अटैक से हुई राज कौशल की मौत

मंद‍िरा बेदी के लिए यह वक्त बेहद मुश्क‍िलों भरा है. 30 जून को पति राज कौशल को खोने के बाद मंद‍िरा बिल्कुल टूट गई हैं. राज की अंतिम विदाई से मंद‍िरा की कई तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती नजर आईं. अब राज के गुजरने के चार दिन बाद मंद‍िरा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो बदल ली है. 

Advertisement

जहां पहले मंद‍िरा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल डीपी में उनका हंसता-मुसकुराता चेहरा नजर आता था, अब उसकी जगह एक्ट्रेस ने ब्लैक डीपी डाल दी है. यह उनके दुख को बयां करने का तरीका है जिसके जर‍िए उन्होंने सोशल मीड‍िया से अपने कट-ऑफ होने का इशारा किया है.  

राज की मौत से पहले मंद‍िरा ने किया था ये पोस्ट 

राज की मौत से एक दिन पहले तक मंद‍िरा बेदी बेहद खुश थीं. उन्होंने राज के निधन से एक दिन पहले अपनी फोटो शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस का गॉर्ज‍ियस लुक देखा जा सकता है. दो छोटे बच्चों के साथ मंद‍िरा राज के बिना अकेली पड़ गई हैं. हमेशा फिटनेस और पॉज‍िट‍िव मैसेज वाली पोस्ट कर मंद‍िरा फैंस को प्रेरणा देती थीं. लेक‍िन अब हालात बदल गए हैं, जिसका सीधा असर मंद‍िरा पर पड़ा है.

Advertisement
मंद‍िरा बेदी इंस्टाग्राम

 

Raj Kaushal funeral: मंदिरा बेदी ने उठाई पति राज कौशल की अर्थी, तस्वीरें कर देंगी इमोशनल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

हार्ट अटैक से हुई राज की मौत 

राज ने भी मौत से पहले अपने आख‍िरी पोस्ट में मंद‍िरा और फ्रेंड्स के साथ पार्टी की फोटो शेयर की थी. इसमें दोस्तों संग उनकी खुशी नजर आ रही है. लेक‍िन 30 जून को अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई जिसने बॉलीवुड जगत को गहरा झटका दिया है. 

मौत से 1 दिन पहले मंदिरा बेदी के पति ने किया था पोस्ट, दोस्तों संग बीती शाम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

टूट गई 22 साल की शादी 

मालूम हो मंद‍िरा और राज का रिश्ता 25 साल का था. तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 14 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी. शादी के 12 साल बाद 2011 में दोनों बेटे वीर के पेरेंट्स बने थे. वहीं पिछले साल उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था. उनकी हंसती खेलती जिंदगी में राज की मौत ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement