scorecardresearch
 

Mandira Bedi: पति की मौत के बाद पहली बार बाहर नजर आईं मंदिरा बेदी, मां के साथ किया वॉक

मंद‍िरा अपनी मां के साथ वॉक करते नजर आईं. वीड‍ियो में मंद‍िरा को स्पोर्ट्स वियर और मास्क पहने मां के साथ तेजी से आगे बढ़ते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
मंद‍िरा बेदी
मंद‍िरा बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 जून को मंद‍िरा बेदी के पति का हुआ निधन
  • सोशल मीड‍िया पर मंद‍िरा ने बयां किया दर्द
  • राज की मौत के बाद पहली बार नजर आईं मंद‍िरा

एक्टर मंद‍िरा बेदी ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे अहम शख्स अपने पति राज कौशल का साथ हमेशा के लिए खो दिया है. 30 जून को राज कौशल के निधन के बाद मंद‍िरा पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया था. राज की मौत से मंद‍िरा काफी टूट गई थीं. पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर राज के साथ फोटोज शेयर कर अपने दिल का हाल जाह‍िर किया था. अब इस घटना के बाद पहली बार मंद‍िरा को बाहर देखा गया है. 

Advertisement

मंद‍िरा अपनी मां के साथ वॉक करती नजर आईं. वीड‍ियो में मंद‍िरा को स्पोर्ट्स वियर और मास्क पहने मां के साथ तेजी से आगे बढ़ते देखा जा सकता है. वे दोनों अपनी बातों में मशगूल नजर आए. हमेशा दूसरों को प्रेर‍ित करने वाली मंद‍िरा के लिए खुद को संभालना इतना आसान नहीं है. 

Mandira Bedi Post: पति राज कौशल की मौत के पांच दिन बाद मंदिरा बेदी का पहला पोस्ट, छलका दर्द

दिल का दौरा पड़ने से हुइ राज की मौत 

बता दें राज कौशल ने 30 जून को अपनी आख‍िरी सांस ली थी. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. 49 की उम्र में राज का यूं आकस्म‍िक निधन मंद‍िरा सहित उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद शॉक‍िंग था. राज की अंतिम यात्रा के समय मंद‍िरा फूट फूटकर रोती नजर आईं थीं. उन्होंने खुद को मजबूत रखते हुए पति की अर्थी भी उठाई. 

Advertisement

छूटा 25 साल का साथ, एक ऑडिशन पर हुई थी मंदिरा की राज कौशल से पहली मुलाकात

राज और मंद‍िरा के हैं दो बच्चे 

राज और मंद‍िरा पिछले 25 साल से एक साथ थे. तीन साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद उन्होंने 1999 में शादी कर ली थी. शादी के 12 साल बाद वे बेटे वीर के पेरेंट्स बने. 2020 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था. अभी उनका पर‍िवार पूरा ही हुआ था कि राज के जाने से पर‍िवार फिर बिखर गया.  

 

Advertisement
Advertisement